सर्च इंजन गूगल के स्वामित्व वाले ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने सख्त कार्रवाई करते हुए, भारत विरोधी दुष्प्रचार फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनलों और दो वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूट्यूब ने यह कदम भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की और से जारी एक निर्देश के बाद उठाया है।
उल्लेखनीय है, कि भारत के विरुद्ध दुष्प्रचार फैलाने से दहशतगर्द मुल्क पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान के आकाओ के हुक्म पर कई बार दहशतगर्दो ने भारत के खिलाफ झूठा प्रोपोगैंडा फैलाने की कोशिश की है, हालाँकि इस प्रयास में पाकिस्तान सदैव असफल रहा है। भारत सरकार की ओर से सदैव कठोर प्रतिक्रिया मिलने के बाद भी पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता है।
इसी के मद्देनजर भारत सरकार ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली मर्तबा आपातकालीन स्थिति में स्पेशल पावर का उपयोग करते हुए लगभग 20 यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाया है। न्यूज रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रतिबंधित चैनल में से 15 चैनलों का स्वामित्व ‘नया पाकिस्तान’ समूह के पास है।
बतया जा रहा है, कि इन यूट्यूब चैनलों पर प्रसारित वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, धारा 370 और कश्मीर की ओर बढ़ते तालिबान लड़ाकों को लेकर भ्रामक वीडियो पोस्ट किये गए थे। इन वीडियोज को तकरीबन 30 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है। इन चैनलों में एक ‘नया पाकिस्तान’ नामक चैनल, जिसके लगभग दो मिलियन सब्सक्राइबर्स बताये जा रहे है।
भारत सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान से संचालित इन यूट्यूब चैनलों का उपयोग भारतीय सेना, कश्मीर, भारतीय अल्पसंख्यक समुदायों, राम मंदिर, दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत इत्यादि विषयों पर दुर्भावना से भरे जहरीले कंटेंट पोस्ट करने के लिए किया गया था। ये चैनल कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन और अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर से लेकर कश्मीर तक को लेकर भ्रामक और फर्जी खबरें चला रहे थे।
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा, कि फर्जी न्यूज के माध्यम से राष्ट्र में डर और भ्रम की स्थिति फैलाने का प्रयास कुछ पोर्टल और वेबसाइट के जरिए किया जा रहा था। नया पाकिस्तान ग्रुप के जरिए चलने वाले तकरीबन 15 यूट्यूब चैनल, 5 अन्य यूट्यूब चैनल और 2 वेब न्यूज पोर्टल पर कार्रवाई की गई है, जो कानून का उल्लंघन कर रहे थे।
We've taken action against websites spreading anti-India propaganda&fake news. Youtube channels & websites belong to a coordinated disinformation network operating from Pak & spreading fake news about various sensitive subjects related to India: Union I&B Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/y1Yzii8pVe
— ANI (@ANI) December 21, 2021
उल्लेखनीय है, कि आईटी एक्ट 2021 के अंतर्गत पहली दफा इतना बड़ा कदम उठाया गया है। 20 यूट्यूब चैनल के साथ ही दो वेबसाइट पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी 20 यूट्यूब चैनल का संचालन पाकिस्तान से किया जा रहा था, जबकि दो अन्य वेबसाइट को भी पाकिस्तान से ही ऑपरेट किया जा रहा था।