उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर दो बेस्ट सेलर उपन्यास लिखने वाले प्रसिद्ध लेखक शांतनु गुप्ता की नई ग्राफिक्स बेस्ड नॉवेल “अजय टू योगी आदित्यनाथ” का तेलंगाना में मंगलवार (8 अगस्त, 2023) को भव्य विमोचन किया गया। हैदराबाद में इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स के विश्वेश्वरैया भवन में दिग्गज शटलर साइना नेहवाल, राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम, भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी और चिलकुर बालाजी के पुजारी सीएस रंगराजन और 600 से भी अधिक बच्चें इस कार्यकम का हिस्सा बने।
ग्राफिक उपन्यास ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ के तेलंगाना में लॉन्च के मौके पर लेखक शांतनु ने बताया, कि ‘अजय से योगी आदित्यनाथ तक’, उत्तराखंड के सुदूर गाँव में जन्में एक युवा लड़के अजय सिंह बिष्ट की यात्रा है। उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट एक जूनियर वन अधिकारी थे और माता सावित्री देवी एक गृहिणी थी। अजय को बाल्यकाल से ही गौ-माता की सेवा करना, स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियाँ सुनने और अध्ययन के दौरान वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने में रूचि थी।
इस उपन्यास के विषय वस्तु के बारे में जानकारी साझा करते हुए शांतनु ने बताया, कि अजय टू योगी आदित्यनाथ दरअसल उत्तराखंड के सुदूर क्षेत्र पनचूर नाम के एक गांव में डेढ़ कमरे के घर में रहने वाले युवक की है, जो श्री गोरखनाथ मठ के महंत बने। जिसके बाद उन्होंने भारतीय संसद के सबसे कम आयु के सदस्य व भारत के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने की यात्रा तय की। लेखक ने आगे कहा कि ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ हर छात्र के अनुसरण करने और प्रेरणा लेने के लिए धैर्य, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की कहानी है।
बता दें, जून के पहले सप्ताह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 51वें जन्मदिन 5 जून 2023 को उत्तर प्रदेश के 51+ स्कूलों में इस ग्राफिक उपन्यास का भव्य विमोचन किया गया था। गौरतलब है, कि इस रिकॉर्ड लॉन्च कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 51+ स्कूलों में 5100 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया था। संभवतः यह पहली दफा था, कि एक पुस्तक को कई स्थानों पर एक साथ इतने प्रतिभागियों के साथ लॉन्च किया गया है। इस भव्य पुस्तक विमोचन कार्यक्रम ने ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में कीर्तिमान स्थापित किया है।
हैदराबाद में किताब के विमोचन कार्यक्रम में शीर्ष शटलर साइना नेहवाल ने कहा, कि योगी आदित्यनाथ पूरे देश के लिए प्रेरणा है, और सुदूर गाँव के युवक अजय से एक शक्तिशाली व कुशल मुख्यमंत्री तक की यात्रा, उन्हें निजी तौर पर प्रेरित करती है। उन्होंने भारत की पहली विश्व नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनने की अपनी यात्रा के बारे में बताया, कि किस प्रकार उनके परिवार ने उनके इस निर्णय के लिए उनका पूरा समर्थन किया।
Honoured to be part of the book launch of Yogi Adityanath ji biography today 🙏🙏 #ajaytoyogiadityanath … ( Ajay to Yogi Adityanath ) … Thank u so much @shantanug_ for inviting me … 😊😊 pic.twitter.com/pTP8UJjH5D
— Saina Nehwal (@NSaina) August 8, 2023
चिलकुर बालाजी के प्रधान पुजारी सीएस रंगराजन जी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अद्भुत और प्रेरणादायक जीवन को बच्चों तक पहुँचाने के लिए लेखक शांतनु को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को भगवान हनुमान के महान जीवन के उपाख्यानों से प्रेरित किया। बता दें, पूर्व में शांतनु गुप्ता ने योगी आदित्यनाथ पर दो बेस्टसेलिंग पुस्तकें लिखी है – द मोंक हू बिकेम चीफ मिनिस्टर और द मॉन्क हू ट्रांसफॉर्मेड उत्तर प्रदेश।