पुणे के पोर्श कार दुर्घटना मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपित के दादा को गिरफ्तार किया है। आरोप है, कि नाबालिग लड़के का दादा एक्सीडेंट के बाद अपने पोते को बचाने के लिए इस मामले में ड्राइवर को फँसाना चाहते थे। बताया जा रहा है, कि उन्होंने ड्राइवर को बुलाकर धमकाया भी था। अब इसी संबंध में ड्राइवर ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
पुणे पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर गंगाधर की शिकायत पर नाबालिग आरोपित के पिता विशाल अग्रवाल और दादा सुरेंद्र अग्रवाल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 342, 365, 368, 506 और 34 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
sections | Pune car accident case | Complainant & driver of the accused minor, Gangadhar being taken from Pune Crime Branch officer.
On the complaint of driver Gangadhar, an FIR has been registered against minor accused Vishal Agarwal & father Surendra Agrawal under sections… pic.twitter.com/uQHbx3cpCC
— ANI (@ANI) May 25, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है, कि ड्राइवर द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है, कि दुर्घटना के बाद नाबालिग लड़के के दादा सुरेंद्र अग्रवाल ने उन्हें फोन करके मिलने के लिए बुलाया था। ड्राइवर के आने पर पहले वो उस पर चिल्लाए और फिर जबरन अपनी बीएमडब्लू में बिठाकर बंगले तक ले गए।
बंगले में आरोपित के दादा ने ड्राइवर से मोबाइल छीनकर सारे आरोप अपने ऊपर लेने के लिए धमकाया और कहा, “अगर इस बारे में किसी को बताया तो याद रखना।” पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने मीडिया को जानकारी दी, कि ड्राइवर से लड़के के दादा ने कहा था, कि अगर वह सारा इल्जाम अपने सिर पर लेगा तो उसे बहुत सारे पैसे दिए जाएँगे।
पुलिस ने बताया, कि ड्राइवर से पूछताछ के बाद ड्राइवर अपने घर जाना चाहता था, लेकिन जब पूछताछ खत्म हुई तो वो उसे अपने घर ले गए और उसे बंधक बना लिया। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने आरोपित के दादा की गिरफ्तारी से पहले इस मामले में लड़के के पिता को गिरफ्तार किया था। वहीं नाबालिग आरोपित को बाल सुधार गृह भेजा गया है। वहीं इस में मामले में एक्शन करते हुए येरवडा पुलिस स्टेशन के दो अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया है।
Pune car accident case | Cyber Cell of Pune Police has registered an FIR against a reel creator and one other who had made a purported video where he was talking about the release of the accused. The video later went viral on social media. Case registered at Cyber Cell of Pune…
— ANI (@ANI) May 25, 2024
इसके अलावा साइबर क्राइम सेल ने एक रील क्रिएटर के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया है। रील क्रियेटर ने एक वीडियो बनाई थी, जिसमें आरोपित को छोड़ने की बात कह रहा था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया।