आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हरा दिया है। गुजरात की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह अंकतालिका में आठवें स्थान पर है। इस जीत के साथ गुजरात की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब भी कायम हैं। वहीं सीएसके को नॉकआउट में पहुंचने के लिए अब अपने दोनों मैच जीतने होंगे।
शुक्रवार 10 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में गुजरात ने सीएसके को जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में सीएसके की टीम आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी। गुजरात टाइटन्स की मौजूदा सीजन में यह 12 मैचों में पांचवीं जीत रही और उसकी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें अब भी कायम है। वहीं पांच बार की विजेता रही सीएसके की यह 12 मैचों में छठी हार थी।
इस मैच में गुजरात टाइटंस की तरफ से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गुजरात की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने 104, जबकि साईं सुदर्शन ने 103 रनों की शानदार बल्लेबाजी की। चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे ने 2 विकेट हासिल किए।
वहीं 232 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में सफल रही। सीएसके की तरफ से मोईन अली और डेरिल मिचेल ने अर्धशतकीय पारियां खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। वहीं गुजरात की तरफ से मोहित शर्मा ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट हासिल किये।