आईपीएल 2024 के 31वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हरा दिया है। इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को महज 89 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को शिकस्त देकर अंक तालिका में छठा स्थान हासिल कर लिया। वहीं, गुजरात की टीम सातवें स्थान पर पहुंच गई है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। गुजरात की टीम 17.3 ओवर में 89 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में दिल्ली ने मात्र 8.5 ओवर में 4 विकेट पर 92 रन बनाकर मैच को जीत लिया।
DELHI CAPITALS CHASE DOWN 90 RUNS FROM JUST 8.5 OVERS. 🤯 pic.twitter.com/Gltz9uBoMF
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 17, 2024
गुजरात टाइटंस की तरफ से राशिद खान ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर ने 20 रनों की तूफानी पारी खेली और दिल्ली को शानदार शुरुआत दिलाई। इस मैच में अभिषेक पोरेल ने 15, शाई होप ने 19, ऋषभ पंत ने 16 और सुमित कुमार ने नौ रन बनाए।
ऋषभ पंत और सुमित नाबाद रहे। गुजरात के लिए संदीप वॉरियर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, स्पेंसर जॉनसन और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली। गौरतलब है, कि इस मैच में गुजरात टाइटंस के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाने वाली गुजरात पहली टीम बन गई। इसके अलावा यह गुजरात का आईपीएल में सबसे कम स्कोर है।