केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (10 अप्रैल 2022) को पंजाब के वाघा बॉर्डर की तर्ज पर गुजरात के बनासकांठा जिले के नडाबेट में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्शनीय स्थल (व्यूप्वाइंट) का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है, कि गुजरात का बहुत बड़ा बॉर्डर पाकिस्तान की सीमा से लगता है। बनासकांठा जिले का नडाबेट भारत-पाकिस्तान सीमा पर गुजरात का पहला बॉर्डर प्वाइंट है। यहाँ बॉर्डर की फोटो गैलरी और हथियारों समेत टैंकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने परियोजना का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा, कि बहुउद्देशीय पर्यटन परियोजना पीएम मोदी के प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में पूरी हुई। बीएसएफ जवानों की सराहना करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, कि देश की संप्रभुता की रक्षा करने वाले बीएसएफ के जवानों के योगदान के कारण राष्ट्र नई ऊँचाइयों को हासिल कर रहा है।
पीएम @narendramodi जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों से पलायन रोककर वहां के विकास के उद्देश्य से बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में निंरतर कार्यरत है।
इसी कड़ी में आज गुजरात में भारत-पाक बॉर्डर पर नडाबेट सीमा दर्शन परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। pic.twitter.com/j6QdKq7thu
— Amit Shah (@AmitShah) April 10, 2022
केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा, कि गुजरात में इस प्रकार की पर्यटन परियोजनाएं रोजगार के मौके पैदा करने और सीमावर्ती गांवों के नागरिकों के पलायन को रोकने में सहायता करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सीमावर्ती इलाको में बुनियादी ढांचागत विकास के लिए कई परियोजनाएं शुरू की है। 125 करोड़ की लागत वाली सीमादर्शन परियोजना भी उन्ही में से एक है। राष्ट्र के लिए बलिदान देने वाले जवानों की स्मृति में यहां अजय प्रहरी स्मारक का निर्माण भी कराया जायेगा।
नडाबेट सीमा दर्शन परियोजना न सिर्फ पर्यटकों को BSF के गौरवशाली इतिहास व शहीदों की शौर्यगाथाओं का सचित्र दर्शन कराएगा बल्कि बॉर्डर टूरिज्म व क्षेत्र के विकास को भी बढ़ावा देगा जिससे नये रोजगार सृजित होंगे।
मैं इस परियोजना से जुड़े सभी लोगों को हृदय से बधाई देता हूँ। pic.twitter.com/XTs2IlmgFE
— Amit Shah (@AmitShah) April 10, 2022
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के पर्यटन मंत्री पुनेश मोदी, बीएसएफ के महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने नडाबेट में नादेश्वरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। बता दें, नडाबेट का व्यू प्वाइंट भारत-पाकिस्तान सीमा से मात्र 20 से 25 किलोमीटर पहले बनाया गया है। नडाबेट आने वाले पर्यटकों को बीएसएफ जवानों से संवाद करने, उनके जीवन व बहादुरी को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा।
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दर्शनीय स्थल (व्यूप्वाइंट) में हमारे वीरों की गाथाओं को एक बार फिर से दर्शाया जायेगा। इस स्थान पर पर्यटकों को भारत-पाक की सीमा पर एक सैन्य चौकी का कामकाज देखने का मौका मिलेगा। इस दौरान पर्यटक विदेशी पक्षियों और वाच टावर से सूर्यास्त को भी निहार सकेंगे। पर्यटकों के लिए फोटो गैलरी में बंदूकें, टैंक और अन्य आधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी लगाईं जाएगी। इसके साथ ही यहां बीएसएफ को समर्पित एक संग्रहालय भी है, जहां मिग -27 लड़ाकू विमान और बीएसएफ स्तंभ है। इसके साथ ही यहाँ सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है।