उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में गुलदार और बाघ की लगातार धमक से स्थानीय निवासियों की जान का जोखिम बना हुआ है। इसी बीच अब नैनीताल के सुप्रसिद्ध मंदिर के सामने तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया है। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है।
नैनीताल के घोड़ाखाल स्थित गोलज्यू देवता मंदिर परिसर में दिखा गुलदार pic.twitter.com/xy4AW7R5km
— News 24 India (@News24India_) January 30, 2024
घोड़ाखाल स्थित गोल्ज्यू मंदिर में बीते सोमवार की सुबह तड़के लगभग 4 बजे एक तेंदुआ घूमता हुआ नजर आया। जिसकी वीडियो मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। शुक्र है, कि मंदिर में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था। तेंदुए के मंदिर के पास दिखने से भय का माहौल है। स्थानीय निवासी ने बताया, कि मंदिर में तेंदुए के दिखाई देने के बाद मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों के मन में डर बैठ गया है।