हल्द्वानी में नैनीताल रोड के नजदीक स्थित अंबिका बिहार कॉलोनी में मंगलवार (23 अप्रैल 2024) को एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग इतनी विकराल थी, कि उसने देखते ही देखते तीन मंजिला भवन को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। गनीमत रही, कि भीषण आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
समाचार एजेंसी एएनआई की एक्स पोस्ट के अनुसार, उत्तराखंड के हल्द्वानी में अंबिका विहार कॉलोनी में एक कपड़ा गोदाम में आग लग गई। फायर ऑफिसर गौरव किरार का कहना है, ”हमें दोपहर करीब 12:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पा लिया गया है। अभी कूलिंग का काम जारी है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।
Nainital | Fire officer Gaurav Kirar says, "We received information about the fire at around 12:30 pm. 2 fire tenders reached the spot…the fire has been brought under control. Cooling work is on. The cause of the fire will be investigated…" pic.twitter.com/bYPdrkBv7J
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2024
रिपोर्ट्स के अनुसार, गोदाम में लगी आग से लाखों रुपए के माल का नुकसान हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है, कि शार्ट सर्किट से यह आग लगने की घटना हुई है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। नैनीताल रोड के अंबिका विहार कॉलोनी के पास हेमंत शाह नाम के व्यापारी का रेडीमेड कपड़े का कारोबार है। उन्होंने घर पर ही गोदाम बनाकर रखा था।