हल्द्वानी के बनभूलपुरा में 8 फरवरी को भड़की हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक गिरफ्तार हो गया है। घटना के करीब 16 दिनों के बाद उसे शनिवार (24 फरवरी 2024) को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। उत्तराखंड पुलिस के आईजी नीलेश आनंद भरणे ने इस मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बता दें, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक ने हल्द्वानी की सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की हुई है, जिस पर 27 फरवरी को सुनवाई होनी है। हालांकि, इससे पहले ही उत्तराखंड पुलिस ने उसे दिल्ली से धर दबोचा है। बताया जा रहा है, कि अब्दुल मलिक के वकील ने अर्जी में दावा किया है, कि घटना के दिन अब्दुल बनभूलपुरा में नहीं था। इसी याचिका में अब्दुल के दिल्ली स्थित एक पते का जिक्र भी किया गया है।
VIDEO | Here's what Uttarakhand Police IG Nilesh Anand Bharne said on the latest updates of Haldwani violence.
"The absconding Abdul Malik has been arrested in Delhi by the Nainital Police. He will be taken to court. Till now, we have arrested 78 people in connection with the… pic.twitter.com/UAPwoPIUBT
— Press Trust of India (@PTI_News) February 24, 2024
दरअसल पुलिस से छिपकर भाग रहे आरोपी अब्दुल मलिक ने गिरफ्तारी के डर से वकीलों के जरिए हल्द्वानी की सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर दिल्ली का पता अंकित था। जैसे ही पुलिस को इस एड्रेस के विषय में जानकारी हुई, तत्काल इस पर कार्रवाई करते हुए टीम रवाना की गई। दबिश के दौरान आरोपी अब्दुल मलिक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
बता दें, कि आठ फरवरी को बनभूलपुरा के मलिक के बगीचा में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था। इसमें सैकड़ों कर्मी घायल हुए थे। इसके अलावा नगर निगम की संपत्ति को भी नुकसान हुआ था। बाद में नगर निगम ने 2.68 करोड़ से अधिक की राशि की भरपाई के लिए अब्दुल मलिक को नोटिस भेजा। यह राशि जमा न होने के बाद तहसील प्रशासन के माध्यम से आरसी की वसूली की कार्रवाई की जा रही है।