
(फोटो साभार : CM Office Uttarakhand twitter)
नकल विरोधी अध्यादेश लागू करने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करने के लिए भाजयुमो द्वारा आभार रैली का आयोजन हल्द्वानी स्थित राम लीला मैदान में किया गया। बुधवार (1 मार्च 2023 ) को सीएम धामी ने रामलीला मैदान में अपने संबोधन में कहा, “यह नकल विरोधी कानून विपक्ष द्वारा संरक्षण प्राप्त माफियाओं को प्रदेश से जड़ से समाप्त करने का कार्य करेगा।”
यह नकल विरोधी कानून विपक्ष द्वारा संरक्षण प्राप्त माफियाओं को प्रदेश से जड़ से समाप्त करने का कार्य करेगा।@narendramodi @JPNadda @AmitShah @rajnathsingh @dushyanttgautam pic.twitter.com/pfN7HgNAcR
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) March 1, 2023
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, प्रदेश के विकास में विपक्ष लगातार बाधा डालने का प्रयास कर रहा है। क्योंकि विपक्ष को प्रदेश के विकास से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा, कि विपक्ष में इच्छाशक्ति की कमी है, प्रदेश सरकार द्वारा सख्त नकल विरोधी कानून राज्य में लागू किये जाने से विपक्ष में बौखलाहट है।
सीएम धामी ने कहा, “प्रदेश में भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जाँच करवाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं, इस हेतु हमारी सरकार ने माननीय उच्च न्यायलय के न्यायाधीश की निगरानी में जाँच करवाने का निर्णय लिया है।” मुख्यमंत्री धामी ने कहा, आप सभी युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा दी गई ऊर्जा और समर्थन के द्वारा ही हम नकल विरोधी कानून जैसे कड़े कानून को लागू करने में सक्षम हो पाए हैं।
"आप सभी युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा दी गई ऊर्जा और समर्थन के द्वारा ही हम नकल विरोधी कानून जैसे कड़े कानून को लागू करने में सक्षम हो पाए हैं।" : मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी। pic.twitter.com/OHK1iumUBX
— Office Of Pushkar Singh Dhami (@OfficeofDhami) March 1, 2023
सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा, उत्तराखंड राष्ट्र का प्रथम राज्य बन गया है, जिसमें भर्ती परीक्षाओं में होने वाली नकल पर सबसे सख्त कानून लागू किया गया है। इस कानून में उम्र कैद तक का प्रावधान है। पहली बार नकल करने वाले को 3 वर्ष तक परीक्षा से प्रतिबंधित किया जाएगा और दूसरी बार पकड़े जाने पर आजीवन परीक्षा से वंचित किया जाएगा। उन्होंने कहा, कि नकल के खिलाफ अब तक हुई कार्यवाही में प्रत्यक्ष रूप से जो शामिल थे, चाहे वह कितना भी रसूखदार हो, सब के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, कि इस राज्य में पहला भर्ती घोटाला पटवारी भर्ती का था, अगर उसी वक्त सख्त कार्रवाई की गई होती, तो आज राज्य की यह स्थिति नहीं होती। वर्तमान में भाजपा सरकार ने भर्ती घोटालों में कड़ी कार्रवाई की है, जो सभी के सामने है। आज नकल कराने वाले 60 लोग सलाखों के पीछे अपनी करनी का परिणाम भुगत रहे है।