73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जब सम्पूर्ण राष्ट्र देश प्रेम के उत्साह में डूबा हुआ था, उस वक्त देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल (IAMC) के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए, भारत के लोकतंत्र के विरुद्ध जहर उगल रहे थे। हामिद अंसारी ने विवादित बयान देते हुए कहा, कि हिंदू राष्ट्रवाद चिंता का विषय है।
Congress leader and former VP, Hamid Ansari attends Anti-India, Pakistan-Proxy Muslim Forum which lobbied to get India Black listed; calls India run by Religious Majority Party which promotes hate, discord, insecurity over rule of lawpic.twitter.com/nLtnBifjn8
— MeghUpdates?™ (@MeghBulletin) January 27, 2022
पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भारत विरोधी मंच को संबोधित करते हुए कहा, कि देश को धार्मिक आधार पर बाँटा जा रहा है। विशेष तौर पर एक धर्म विशेष के नागरिको को उकसाया जा रहा है। देश में असहिष्णुता को हवा दी जा रही है और असुरक्षा का माहौल बनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर हामिद अंसारी ने कहा, कि अल्पसंख्यकों में डर और असुरक्षा की भावना पैदा की जा रही है।
पूर्व उपराष्ट्रपति के विवादित बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो व्यक्ति विरोध करते-करते देश विरोध करने में भी संकोच नहीं करते है , लेकिन जब देश में हिंदुओं को टारगेट किया जाता है, तब ये लोग चुप रहते है।
'हिंदू राष्ट्रवाद चिंता का विषय..' पूर्व उपराष्ट्रपति #HamidAnsari के बयान पर #BJP प्रवक्ता @Shehzad_Ind ने कहा- 'कुछ लोग ऐसे होते हैं जो एक व्यक्ति के विरोध में देश विरोध करने में भी संकोच नहीं करते. जब हिंदुओं को टारगेट किया जाता है तब ये लोग चुप रहते हैं'@iamdeepikayadav pic.twitter.com/OuxOCKdje1
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) January 27, 2022
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता नलिन कोहली द्वारा पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के विवादित बोल पर कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भारत के सभी वर्गों के हितो के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, कि कुछ ऐसे लोग विदेशी मंच का इस्तेमाल भारत को बदनाम करने के लिए करते है। प्रधानमंत्री मोदी विदेशो में जाकर राष्ट्र की छवि सुधारते है, वही कुछ लोग भारत की छवि ख़राब करने विदेश जाते है।
BJP Spokesperson Nalin Kohli attacks Hamid Ansari , highlighted how PM Modi's govt is working relentlessly for the benefit of all Indians without discrimination, among other issues https://t.co/9YdjIAVQ1Q pic.twitter.com/YaLweQ10aL
— Vikas Bhadauria (@vikasbha) January 27, 2022
हामिद अंसारी ने हिंदुस्तान के विरुद्ध वैचारिक जहर उस वक्त उगला, जब राष्ट्र 73वें गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा था। इस ऑनलाइन कार्यक्रम को अमेरिका की 17 संस्थाओं ने आयोजित किया था। इन भारत विरोधी संस्थाओं में अधिकतर सदस्य वह है, जो पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी ISI के इशारे पर भारत विरोधी एजेंडा चलाते रहते है।