लगभग दो दशको तक टीम इंडिया के लगातार सदस्य रहे पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया है। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भज्जी अब खुलकर एक के बाद एक खुलासे किए जा रहे। ताजा खबर के अनुसार, अब हरभजन सिंह ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि उन्हें बिना कोई स्पष्ट कारण बताए टीम इंडिया से बाहर किया गया था।
वर्ष 1998 में टीम इंडिया की टीम में डेब्यू करने वाले हरभजन सिंह ने 236 एकदिवसीय, 103 टेस्ट और 28 टी – 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके है। लगभग 17 वर्षो तक टीम के लिए लगातार खेलने के बाद हरभजन सिंह 2011 के बाद टीम में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे। इसके बाद अगले पांच सालो तक भज्जी टीम इंडिया के अनियमित सदस्य के रूप में बने रहे।
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ष 2015 के विश्व कप के लिए भी टीम इंडिया में नहीं चुना गया था। बेहतरीन स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की टीम इंडिया में एंट्री महेंद्र सिंह धोनी के कारण हुई थी। रविचंद्रन अश्विन के टीम में आते ही भज्जी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पत्ता साफ हो गया।
क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद हरभजन सिंह ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, कि 400 विकेट लेने वाले किसी इंसान को टीम से कैसे बाहर किया जा सकता है। यह पूरा मामला अपने आप में एक रहस्यमयी कथा है, जो अभी तक किसी को पता नहीं है। भज्जी ने कहा, कि मुझे आज तक हैरानी है, कि वाकई में क्या हुआ था ? मेरे टीम में बने रहने से किसे समस्या थी ?
Former India spinner Harbhajan Singh claims he inquired about his sudden omission from the national side from then captain MS Dhoni, but got no reason@harbhajan_singhhttps://t.co/FnReE8Jcc4
— WION (@WIONews) December 30, 2021
हरभजन सिंह ने बताया, कि उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से यह जानने की कोशिश की, मुझे टीम से क्यों बाहर रखा जा रहा है, लेकिन मुझे कोई ठोस वजह नहीं बताई गई। इसके बाद मुझे यह आभास हुआ, कि इसका कारण पूछने का कोई अर्थ नहीं बचा है, और इसके पीछे कौन है, क्योंकि अगर आप पूछते रहते है, और कोई उत्तर नहीं दे रहा है, तो इसे छोड़ देना ही सही है।
हालाँकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली के आक्रामक रवैये की तारीफ करते हुए कहा, कि महेंद्र सिंह धोनी की तरह नरम नहीं होने के कारण ही विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ढेर सारे रन बनाए है। भज्जी ने टीम इंडिया के साथ अंतिम मैच 2016 में खेला था। हरभजन सिंह टी – 20 विश्व कप के सदस्य के रूप में भी चुने गए थे, लेकिन वह पूरे विश्व कप में वह बेंच पर ही बैठे रहे।