बुधवार (14 दिसंबर 2022) को अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्य के पिता और पूर्व दायित्वधारी विनोद आर्य को पुलिस अपने साथ ले गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस द्वारा अदालत में उनके बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके बाद ही विनोद आर्या की गिरफ्तारी की जाएगी।
विनोद आर्य पर उनके ड्राइवर ने कुकर्म के प्रयास और अपनी जान का खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार दोपहर को पुलिस की टीम विनोद आर्य को गिरफ्तार करने उनके घर आर्य नगर पहुंची। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए मीडिया को जानकारी दी, कि आरोपित को गिरफ्तार किया जा रहा है। वहीं इस प्रकरण पर एसपी क्राइम रेखा आर्या ने बताया, कि घटना 2 दिसंबर की है, और डाक पत्र से शिकायत की गई थी, इस मामले में धारा 377,307, 504,506 लगाई गई है।”
His own driver has complained against him. Action is being taken after registering a case: SP Crime Rekha Arya, Haridwar
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 14, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित ड्राइवर ने विनोद आर्य के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश चंद्र आर्य के न्यायालय में भी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। बीते मंगलवार को कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया था। कोर्ट ने आरोपों के संबंध में प्रारंभिक जाँच के लिए एसएसपी हरिद्वार को भेजने के आदेश दिए।
इस प्रकरण में पूर्व दायित्वधारी विनोद आर्य के खिलाफ मंगलवार को ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस के अनुसार, छुटमलपुर सहारनपुर निवासी एक युवक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था, कि पिछले महीने ओएलएक्स (OLX) पर विज्ञापन देखने के बाद वह विनोद आर्य से नौकरी के संबंध में मिला था।
इसके बाद युवक को 10 हजार रुपए प्रति माह वेतन पर ड्राइवर की नौकरी पर रखा गया था। उसे ज्वालापुर आर्यनगर में रहने के लिए एक कमरा भी दिया था। युवक का आरोप है, कि विनोद आर्य उसे अक्सर रात में शरीर की मालिश करने के बहाने बुलाते थे और मसाज और पैर दबाने के लिए कहते थे। कुछ दिन पहले विनोद आर्या ने युवक को मालिस और मसाज के लिए बुलाया और उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया।
इसके बाद युवक डरकर नौकरी छोड़कर अपने घर चला गया, युवक का आरोप है, कि छुटमलपुर में वह घर का सामान लेने बाजार गया था। जहां तीन बाइक सवार युवकों ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। युवक ने दावा किया, कि तीनों युवको को भेजकर विनोद आर्या ने ही उसका एक्सीडेंट कराया है। इस दुर्घटना मामले में युवक ने छुटमलपुर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी।