धर्मनगरी हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक बाबा द्वारा वीडियो में अपना नाम जावेद बताकर हिंदू तीर्थों और ब्राह्मणों के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। श्रीगंगा सभा समेत कई हिंदू संगठनों ने इसपर आपत्ति जताते हुए आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपित को ढूंढ निकाला। जाँच के दौरान ज्ञात हुआ, कि आरोपी मुस्लिम नहीं है।
उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी दी, “ट्विटर पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस ने जांच में पाया कि कथित साधु को एक व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ देकर उनसे हिन्दू समुदाय के विरुद्ध अपशब्द बुलवाकर वीडियो प्रसारित किया। कथित साधु के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध भी की जा रही है।”
ट्विटर पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर हरिद्वार पुलिस ने जांच में पाया कि कथित साधु को एक व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ देकर उनसे हिन्दू समुदाय के विरुद्ध अपशब्द बुलवाकर वीडियो प्रसारित किया। कथित साधु के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध भी की जा रही है। pic.twitter.com/uHaSMNQiTf
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) October 25, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर पुलिस ने आरोपित बाबा और वीडियो बनाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित की पहचान दिलीप बघेल निवासी गांव धमौटा थाना डौकी जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) के तौर पर हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें आरोपित बाबा हरकी पैड़ी स्थित गंगा घाट पर किसी शख्स से बातचीत करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो शूट किये जाने के दौरान आरोपी बाबा (दिलीप) अपना नाम जावेद बताता है। कथित बाबा इसके साथ ही हिंदू तीर्थों व ब्राह्मणों के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने साथ ही कैप्शन में आपत्तिजनक बातें भी लिखी गईं है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ और युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की। प्रकरण सांप्रदायिक बयानबाजी से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपित को कुछ ही घंटों में दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने कहा, कि किसी व्यक्ति ने उसे नशे का लालच देकर उससे भड़काऊ बातें बुलवाईं है। एसएसपी ने बताया, कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए भी टीम का गठन किया गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आसामाजिक तत्वों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।