मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार (12 जुलाई 2024) को हरिद्वार में कांवड़ मेला-2024 की तैयारियों के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सीएम धामी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए, कि मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए साथ ही मिश्रित आबादी क्षेत्र में पुलिस की पुख्ता तैनाती की जाए तथा मेला क्षेत्र में ड्रोन से नजर रखी जाए। बता दें, कि कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो रही है।
सीएम धामी ने मेला अवधि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जरूरी सुविधाओं को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, कि यह सुनिश्चित किया जाए कि घाट पर स्वच्छता एवं लाइट आदि की पूरी व्यवस्था हो। साथ ही यातायात प्रबंधन पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। अप्रिय घटना से बचाव के लिए घाटों पर एसडीआरएफ की तैनाती की जाए। कांवड़ यात्रियों के लिए कांवड़ पटरी पर मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि हमारी सरकार सुरक्षित, सुगम एवं भव्य कांवड़ यात्रा के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। पिछले वर्ष 4 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे, इस साल यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। हमारी सरकार सभी शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami chairs a review meeting regarding the preparations for the Kanwar Mela-2024, in Haridwar
DGP Abhinav Kumar and other concerned officers are present in the meeting. pic.twitter.com/ELcQv23Rxq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 12, 2024
उल्लेखनीय है, कि कांवड़ मेला-2024 को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सभी विभाग इसकी तैयारियों में जुटे है। नगर निगम की ओर से भी कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है। कांवड़ पटरी मार्ग पर नगर निगम दो विश्राम स्थल बना रहा है। एक विश्राम स्थल पंचशील मंदिर तो दूसरा शिवमंदिर के पास होगा। दोनों विश्राम स्थल वाटर प्रूफ होंगे। इसके अलावा कांवड़ यात्रियों के लिए नहाने के लिए फव्वारा लगाया जाएगा। साथ ही कांवड़ पटरी पर मोबाइल शौचालय भी लगाए जाएंगे।
इसके अलावा रात्रि के समय कांवड़ यात्रियों को कोई परेशानी न हो। इसके लिए कांवड़ पटरी पर 300 स्ट्रीट लाइटें लगवाई जा रही हैं। वहीं, निगम कांवड़ मार्ग पर जगह-जगह कूड़ेदान भी लगवा रहा है। वहीं कांवड़ यात्रा के लिए स्वास्थ्य महानिदेशालय ने हरिद्वार जिले के सभी सरकारी अस्पतालों को 22 जुलाई से चार अगस्त तक छुट्टियां रद्द होने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही चेतावनी दी है, कि अगर कांवड़ यात्रा के दौरान कोई डॉक्टर या स्टाफ ड्यूटी से नदारद पाया गया, तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।