मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार (21 जून 2023) को हरिद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे। लक्सर और खानपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों को उन्होंने आपदा ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के साथ ही प्रभावितों के तीन माह के बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की है। इसके अलावा सीएम धामी ने सहकारी बैंकों के लोन की किस्त तीन माह तक स्थगित रखने का ऐलान भी किया।
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, हरिद्वार में जलभराव की स्थिति की समीक्षा करने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा करते हुए कहा, कि हरिद्वार जिले के वे सभी क्षेत्र जो पूर्व में जलभराव व बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, उन्हें आपदा क्षेत्र घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा, आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बिजली, पानी और अन्य सरकारी बकाया और ऋण की वसूली अगले तीन महीने के लिए स्थगित रहेगी।
Dehradun, Uttarakhand | After reviewing the situation of waterlogging in Haridwar, CM Pushkar Singh Dhami has made several announcements that include:
– that all areas in the Haridwar district which have been waterlogged/flooded in the past will be declared as disaster areas… pic.twitter.com/wGfLpqVmWO— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 21, 2023
पत्रकार वार्ता के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि मनसा देवी पर्वत से आने वाले मलबे को रोकने के लिए पहाड़ी का ट्रीटमेंट कराया जाएगा। इससे पूर्व सीएम धामी ने डामकोठी में अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान और राहत बचाव समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्यो की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्विटर संदेश में जानकारी दी, “जनपद हरिद्वार में हुए जल भराव के सम्बन्ध में राहत एवं बचाव कार्यों से सम्बन्धित प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से धरातल पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में SDRF, जल पुलिस, राजस्व, फायर ब्रिगेड, विभागीय टीम तथा स्वैच्छिक संगठनों सहित 579 सदस्यों की कुल 34 टीमें निरन्तर कार्य कर रही हैं।”
जनपद हरिद्वार में हुए जल भराव के सम्बन्ध में राहत एवं बचाव कार्यों से सम्बन्धित प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों से धरातल पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में SDRF, जल पुलिस, राजस्व, फायर ब्रिगेड, विभागीय टीम तथा स्वैच्छिक संगठनों सहित 579… pic.twitter.com/L9psUxGlDD
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 21, 2023
सीएम धामी ने कहा, “हमारी सरकार प्राथमिकता के साथ लोगों को सुरक्षा एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करते हुए उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान कर रही है। जनपद में जिन क्षेत्रों में विगत दिनों में भारी वर्षा से जलभराव हुआ है या बाढ़ आई है, उन्हें आपदा क्षेत्र घोषित किया जाएगा। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आगामी तीन माह तक विद्युत, जल, अन्य सरकारी देय एवं ऋणों की वसूली को स्थगित रखा जाएगा। आपदाग्रस्त क्षेत्रों में तीव्रता से व्यापक सर्वेक्षण कराकर मानकानुसार राहत राशि का वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।”