मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार (18 अक्टूबर 2022) को हरिद्वार स्थित भल्ला इंटर कॉलेज के मैदान में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा, प्रचंड समर्थन से बनी जिला पंचायत की सरकार के लिए वह हरिद्वार की जनता का आभार व्यक्त करते है।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने सम्बोधन में कहा, कि पंचायत जनप्रतिनिधियों की यह जीत हरिद्वार जिले में विकास के नए अध्याय की शुरुआत है। उन्होंने कहा, कि केंद्र और राज्य में सरकार होने के बावजूद जिला पंचायत में इसकी बहुत कमी दिखती थी, लेकिन अब ट्रिपल इंजन की सरकार जनपद में बनने से विकास की गाड़ी दौड़ेगी। सीएम धामी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से भी आदर्श जनपद बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
आज भल्ला इंटर कॉलेज, हरिद्वार में आयोजित हरिद्वार जिले के नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुआ। पंचायत जनप्रतिनिधियों की यह जीत हरिद्वार जिले में विकास के नए अध्याय की शुरुआत है। pic.twitter.com/nd8IDABXSG
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 18, 2022
सीएम धामी ने कहा, कि अब जनता से सीधे संवाद करने वाली पंचायत की सरकार भी भाजपा की बन गई है। इससे ट्रिपल इंजन की सरकार में जिले में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जिला पंचायत से विकास को और गति देने का कार्य होगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा, कि 2025 में जब रजत जयंती वर्ष मना रहे होंगे, तो तब तक जिला पंचायत ऐसी कोई योजना बनाए, जो हरिद्वार का कायाकल्प कर दे।
इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने कहा, कि नवनिर्वाचित जिला पंचायत के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। जिससे हरिद्वार में विकास कार्य किए जाएंगे। वहीं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, कि इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, कि जब ना केवल जिला पंचायत बल्कि सभी ब्लॉकों के प्रमुख भी निर्विरोध चुने गए हों, वह भी सभी भाजपा के।
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के बाद जिला पंचायत सभागार में परिचयात्मक पहली बैठक भी आयोजित की हुई। जिसमें नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से आगामी बैठक के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया।
शपथ ग्रहण समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, आदेश आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, देशराज कर्णवाल, सुरेश राठौर, स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान, महामंत्री विकास तिवारी, अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिमवाल आदि उपस्थित मौजूद रहे।