उत्तर प्रदेश की तरह अब देवभूमि उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा के रूट पर मौजूद दुकानदार, होटल और ढाबा संचालको को रेट लिस्ट के साथ ही अपने नाम का भी उल्लेख करना होगा। हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने ढाबा संचालको और दुकानदारों को कांवड़ यात्रा मार्ग पर नाम प्रदर्शित करने के निर्देश जारी किये है।
समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) से बात करते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया, कि कांवड़ मार्ग पर होटल, ढाबे, रेस्तरां समेत जो रेड़ी-पटरी वाले है, उन्हें उनके मालिक का नाम अनिवार्य रूप से लिखना होगा। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हरिद्वार एसएसपी ने आदेश दिए है, कि जिले में सभी कांवड़ रूट पर दुकानदार का नाम और पहचान स्पष्ट रूप से लिखा जाए।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने इस संबध में कहा है, कि जिले के भीतर जितने भी खाने-पीने के होटल-ढाबे या ठेला लगाते हैं उन्हें मालिक का नाम, QR कोड और मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से लिखना होगा। यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का पालन नहीं करता है, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH उत्तराखंड: हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने रेस्तरां मालिकों को कांवड़ यात्रा मार्ग पर नाम प्रदर्शित करने का आदेश जारी किया।
हरिद्वार SSP पद्मेंद्र डोबाल ने बताया, "कांवड़ की तैयारियों के संबंध में जो होटल, ढाबे, रेस्तरां और कांवड़ मार्ग पर जो रेड़ी-पटरी वाले हैं उन्हें हमारे… pic.twitter.com/DuBdgUPfAe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2024
हरिद्वार एसएसपी ने कहा है, कि यह आदेश इसलिए जारी किया है, क्योंकि बीते कुछ वर्षों में इसको लेकर विवाद हुए है। उन्होंने कहा, कि जो भी शख्स पहचान छुपाएगा, उसकी दुकान हटा दी जाएगी। बता दें, कि बीते दिनों हरिद्वार में कुछ संगठनों ने पुलिस के समक्ष मांग उठाई थी, कि कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े, इसके लिए दुकानदार दुकानों पर अपना नाम जरूर दर्ज करें। जिसके बाद अब पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए यह फैसला लिया है।
गौरतलब है, कि मंगलौर क्षेत्र स्थित ढाबे पर लहसुन और प्याज का भोजन परोसे जाने से हुए हंगामे के बाद पुलिस ने ढाबा और होटल संचालकों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में पुलिस ने कहा, कि ढाबा और होटलों में कांवड़ यात्रा के दौरान लहसुन और प्याज का खाना नहीं परोसा जाएगा। इसके साथ ही कांवड़ मार्ग पर मांसाहारी भोजन किसी भी स्थिति में नहीं बनाया जाएगा।