
(फोटो साभार: Uttarakhand Police twitter)
मंगलवार को एक प्रेमी युगल ने हाथों में टेप बांधकर गंगनहर में छलांग लगा दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे जल पुलिस के जवानो ने भारी मशक्क्त के बाद प्रेमी युगल को गंगनहर से बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से युवती को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंगलवार (26 सितंबर 2023) की दोपहर एक युवक और युवती सिविललाइंस क्षेत्र के सोलानी पार्क से होते हुए गंगनहर के नजदीक पहुंचे। इससे पहले की आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, दोनों ने गंगनहर में छलांग लगा दी।
इस घटना को देख आसपास के लोगों ने जब शोर मचाया, तो कुछ दूरी पर दुकान लगाने वाला जलवीर मोनू और जल पुलिस की चौकी से गोताखोर भी तत्काल मौके पर पहुंच गए। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जल पुलिस और मोनू तैराक ने दोनों की जान बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी। काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों को गंगनहर से बाहर निकाला गया।
उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी, “आज दोपहर सोलानी पार्क के पास एक युवक और युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी, जिन्हें डूबता देख लोग शोर करने लगे। शोर सुन पास ही ड्यूटी पर मौजूद जल पुलिस के जवान तुरंत उस तरफ दौड़े और गंगनहर में छलांग लगाकर दोनों को सुरक्षित किनारे ले आए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया।”
हरिद्वार- आज दोपहर सोलानी पार्क के पास एक युवक और युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी, जिन्हें डूबता देख लोग शोर करने लगे। शोर सुन पास ही ड्यूटी पर मौजूद जल पुलिस के जवान तुरंत उस तरफ दौड़े और गंगनहर में छलांग लगाकर दोनों को सुरक्षित किनारे ले आए। दोनों को अस्पताल पहुंचाया। pic.twitter.com/2RGr8Dr4D9
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) September 26, 2023
मीडिया को तैराक मोनू ने बताया, कि प्रेमी युगल ने दोनों हाथ एक भूरे रंग की टेप से बांध रखे थे। प्रेमी जोड़ा एक साथ जान देने के इरादे से गंगनहर में कूदे थे। दोनों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर युवती को गंभीर हालत में ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इनके स्वजन के बारे में जानकारी जुटा रही है। प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया, कि मामले की जांच की जा रही है।