
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, (फोटो साभार: @haridwarpolice)
बहादराबाद क्षेत्र में इब्राहिमपुर मार्ग पर बीते रविवार 6 अप्रैल 2025 की देर रात एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर दमकल कर्मियों ने बेहद मशक्कत के बाद काबू पा लिया है। आग इतनी भयावह थी, कि धुएं का गुबार आसमान में कई किलोमीटर दूर से उठता दिखाई दे रहा था। दमकल कर्मियों ने आग पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे काबू पाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना में दो लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति झुलसने से घायल हो गया। मृतकों की पहचान फैक्ट्री के मालिक महेश अग्रवाल और कर्मचारी संजय के रूप में हुई है। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है। पुलिस ने शवों को डीएनए सैंपल के लिए भेज दिया है।
हरिद्वार, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सोमवार की सुबह अधीनस्थों के साथ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मीडियाकर्मियों को जानकारी दी, कि मृतक की पहचान महेश चंद्र अग्रवाल निवासी हरिलोक फेस -2 ज्वालापुर (फैक्ट्री मालिक) और संजय पुत्र डालचंद निवासी ग्राम नवाब नगर जिला रामनगर,उत्तर प्रदेश (श्रमिक) के रूप में हुई है।
मौका मुआय़ना करने मातहत संग केमिकल फैक्ट्री पहुंचे एस.एस.पी. प्रमेन्द्र सिंह डोबाल
बीते रोज इब्राहिमपुर स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में लगी थी भीषण आग
कारणों की पड़ताल करते हुए एस.एस.पी. ने दिए घटना की जांच के आदेश
#firesafety #chemicals #factory #resque #forensicteam pic.twitter.com/uC8pYtTCyC
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) April 7, 2025
वहीं घटना के विषय हरिद्वार के अग्नि सुरक्षा अधिकारी (FSO) बीरबल सिंह ने बताया, कि रविवार रात लगभग 9 बजे के बहादराबाद क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद तत्काल दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया, कि आग इतनी विकराल थी, कि उस पर काबू पाना आसान नहीं था। टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद सुबह 6 बजे काबू पाया गया। आग बुझाने के लिए आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर जुटी रही। जिन्हें भगवानपुर रुड़की, मायापुर और सिडकुल क्षेत्र से मंगवाया गया था।
अग्नि सुरक्षा अधिकारी ने बताया, कि फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए है। फॉरेंसिक टीम अग्निकांड की वजहों की जांच कर रही है। बता दें, कि हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र स्थित इब्राहिमपुर मार्ग पर रविवार रात एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई थी। फैक्ट्री में मौजूद रसायनों के कारण आग और भी तेजी से फैलती गई थी।