आजकल सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में युवा कहीं भी घुस जाते है। रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने की होड़ में युवा धार्मिक स्थलों की मर्यादा को तार-तार कर रहे है। इसी कड़ी में धर्मनगरी हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी के घाट पर भगवा कपड़ों में आपत्तिजनक रील बनाना एक युवक और युवती को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब मौके पर श्रद्धालुओं ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते मंगलवार (30 अप्रैल 2024) को हरकी पैड़ी क्षेत्र में एक युवक युवती पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने अपनी मनमर्जी चलाते हुए पहले तो घाट पर नाच-गाना शुरू कर दिया। वो लोग इतने पर भी नहीं रुके और हद तो उन्होंने तब पार कर दी, जब एक युवती अर्धनग्न साड़ी पहनकर युवक को आलिंगन कर अश्लील हरकतें करने लगी।
धार्मिक स्थल पर शर्मनाक हरकतें देख आसपास मौजूद श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई। इस दौरान लोगों ने युवक युवती को जमकर खरी-खोटी सुनाई। जिसके बाद दोनों मौके से खिसकते बने। उल्लेखनीय है, कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है, कुछ महीने पहले भी गोविंद घाट पर स्थानीय लोगों ने एक युवक-युवती को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा था।
मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा है, कि जो भी लोग धार्मिक स्थलों पर इस प्रकार की अश्लीलता फैला रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि, कोई भी धार्मिक स्थलों पर सनातन धर्म को अपमानित करने वाला कार्य न कर सके।
उन्होंने कहा, कि गंगा सभा अब हरकी पैड़ी क्षेत्र में ऐसे होर्डिंग और पोस्टर लगवाएगी, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा होगा, कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में रील बनाना आपराधिक श्रेणी में आता है। वही इस मामले पर लोगों का कहना है, कि इस तरह के लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो धार्मिक स्थलों की गरिमा और मर्यादा को भंग करने का काम करते है।