हरिद्वार पुलिस ने एटीएम में रखे कैश को लूटने के इरादे से ATM मशीन को ही उखाड़ कर ले जाने की कोशिश कर रहे पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचा, कारतूस व एटीएम तोड़ने के अन्य उपकरण बरामद किये है। पुलिस के अनुसार एटीएम में तेरह लाख से अधिक रूपए थे। बताया जा रहा है, कि पांचों आरोपित पथरी क्षेत्र में पतंजलि फूड पार्क में काम करते है।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी दी, कि रात के लगभग ढाई बजे चेतक सिपाही सुनील राणा व गजय तोमर को गश्त के दौरान जगजीतपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के अंदर से कुछ संदिग्ध आवाजें सुनाई दी। इसके बाद उन्होंने एटीएम के बाहर जनरेटर की आड़ लिए बैठे एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने बताया, कि उसके गिरोह के अन्य साथी अंदर एटीएम मशीन उखाड़ रहे है।
हरिद्वार- चेतक जवान सुनील राणा व गजय तोमर की मुस्तैदी ने बदमाशों के अरमानों पर फेरा पानी। तुरंत सूचना पर पुलिस टीम ने एटीएम लुटने पहुंचे 05 बदमाश किये गिरफ्तार। अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा, कारतूस व एटीएम तोड़ने के अन्य उपकरण किये बरामद। एटीएम में तेरह लाख से अधिक रूपए थे। pic.twitter.com/B0Q5RsrLVH
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) March 27, 2023
इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल घटना की सूचना थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ को दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने एटीएम के अंदर एटीएम मशीन को उखाड़ रहे चार अन्य बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचे, एटीएम तोड़ने के लिए लाई गई हथौड़ी, कुल्हाड़ी, मिर्ची पाउडर व अन्य उपकरण बरामद किये। एसएसपी ने दोनों चेतक पुलिसकर्मियों को सजगता के लिए 5000 की घोषणा के साथ पुलिस टीम को शाबाशी दी।