हरिद्वार में आटे का लालच देकर एक महिला के सात महीने के बच्चे को अगवा करने वाली महिला समेत दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दिल्ली से गिरफ्तार कर मासूम को उसकी मां को सौंप दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने नवजात शिशु की सकुशल बरामदगी के लिए अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए पुलिस टीमों का गठन किया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपहृत शिशु को आनंद विहार आईएसबीटी बस अड्डा दिल्ली से सकुशल बरामद करते हुए आरोपित महिला समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएसपी अजय सिंह द्वारा पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी दी गई, कि हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला के सात महीने के बच्चे के चोरी होने का मामला सामने आया था। बच्चा चोरी की घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मासूम की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस के अनुसार, मंजू निवासी चंडीघाट भिक्षावृत्ति कर परिवार का पेट पालती है। रविवार की दोपहर भीख मांगते समय उसे एक अजनबी महिला मिली।
आजादी की जश्न 🇮🇳 के बीच हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
7 माह के बच्चे को 24 घंटे के भीतर सकुशल दिल्ली से बरामद कर मां की झोली को खुशियों से भरा
एसएसपी अजय सिंह के पर्यवेक्षण में गठित टीम ने महिला अभियुक्ता सहित 02 दबोचे
#recovery #childcare #workout #UKPoliceStrikeOnCrime pic.twitter.com/YBJ8O6SqZB— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) August 15, 2023
बातचीत के दौरान अजनबी महिला ने 40 रुपये हाथ में थमाते हुए मंजू को आटा लेने के लिए भेज दिया, जबकि बच्चे को उसके ही पास छोड़ जाने के लिए कहा। इसी बीच महिला उसके सात महीने के बेटे शिवा को लेकर मौके से फरार हो गई। मंजू जब आटा लेकर वापस लौटी, तो अज्ञात महिला उसके बच्चे को लेकर गायब हो चुकी थी। उसने खुद इधर-उधर महिला और अपने बच्चे की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद थक हार के महिला ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बच्चे को खोजने की गुहार लगाई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया, कि विभिन्न पुलिस टीमें गठित करते हुए बच्चे की तलाश में लगाई गई। घटनास्थल के आसपास और बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि के सीसीटीवी चेक कर संभावित एंगल से बच्चे की खोजबीन की गई। इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ सुराग भी लगे।
एसएसपी अजय सिंह ने पत्रकारों को बताया, निसंतान दंपती तमन्ना खातून व उसके पति राजेन्द्र कुमार राठौर निवासी अहिरन टोला थाना बेनीगंज जिला हरदोई ने अपनी गोद भरने के लिए बच्चा चोरी किया था। दोनों को गिरफ्तार कर मासूम को बरामद कर लिया है। उन्होंने जानकारी दी, पुलिस ने सात महीने के मासूम को उसकी मां के हवाले कर दिया है। अपने बच्चे को वापस पाकर मां खुश है। वहीं, पुलिस टीम के चेहरे पर भी इस बात का सुकून नजर आया।