नीलधारा क्षेत्र स्थित गंगा नदी के बीचों-बीच अपनी थार गाड़ी धोकर गंगा मैली कर रहे दिल्ली के छह यात्रियों को पुलिस ने जमकर फटकार लगाते हुए वाहन को सीज कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत युवकों का चालान करते हुए मर्यादा का पाठ पढ़ाया। इसके अलावा युवको को भविष्य में दोबारा ऐसी गलती करने पर जेल भेजने की चेतावनी भी दी।
उत्तराखंड पुलिस ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट के जरिये जानकारी दी, कि हरिद्वार- नीलधारा स्थित गंगा नदी में गंदी गाड़ी धोकर हुडदंग करने वाले 10 अभियुक्तों के विरुद्ध “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत कार्यवाही करते हुए कार को सीज किया गया। आप सभी से अनुरोध है कि गंगा घाटों व धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाये रखें।
थार के टशन पर #UttarakhandPolice का एक्शन
हरिद्वार- नीलधारा स्थित गंगा नदी में गंदी गाड़ी धोकर हुडदंग करने वाले 10 अभियुक्तों के विरुद्ध "ऑपरेशन मर्यादा" के तहत कार्यवाही करते हुए कार को किया सीज।
आप सभी से अनुरोध है कि गंगा घाटों व धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाये रखें। pic.twitter.com/bYZweNgX4q
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 15, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने मीडिया को बताया, कि चारधाम यात्रा के चलते एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत निरंतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया, कि रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण रावत को नीलधारा क्षेत्र में गंगा की मुख्य धारा में थार जीप उतार देने की सूचना मिली थी।
सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत मौके पर पहुंचे। इसके बाद चौकी प्रभारी ने देखा, कि कुछ युवक थार गाड़ी को गंगा नदी की मुख्य धारा में उतार कर सेल्फी ले रहे है। इस पर चौकी प्रभारी ने युवकों को मौके पर जमकर फटकार लगाते हुए थार गाड़ी को गंगा नदी से बाहर निकाला।
इसके बाद पुलिस आरोपित युवकों को चौकी ले गई और ऑपरेशन मर्यादा के तहत उनका चालान किया गया। चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया, कि युवक गंगा में सेल्फी लेने के साथ थार गाड़ी की धुलाई भी कर रहे थे। उन्होंने बताया, कि थार को सीज कर दिया गया है। युवकों को चेतावनी दी गई है, कि भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं होनी चाहिए। चालान के बाद युवकों को छोड़ दिया गया।