हरिद्वार से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। 70 वर्ष से अधिक उम्र की एक वृद्धा का हरकी पैड़ी स्थित पुल से गंगा में छलांग लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वृद्ध महिला हरियाणा राज्य के जींद की निवासी बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वृद्धा गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंची थी। इस दौरान पुल से युवाओं को गंगा में छलांग लगाते हुए देख उन्हें भी जोश आ गया और वृद्धा ने दुःसाहस का परिचय देते हुए उफनती हुई गंगा नदी में छलांग लगा दी और आसानी से तैरकर घाट के किनारे पहुंच गई।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में सलवार-सूट पहने 70 वर्ष से अधिक उम्र की वृद्धा के जोश और स्टंट को देखकर हर कोई हैरान है। वायरल वीडियो में हरकी पैड़ी के पास कांगड़ा घाट को जोड़ने वाले आर्च पुल पर कुछ स्थानीय युवा गंगा में छलांग लगाते नजर आ रहे है। इस के बाद वृद्धा को भी जोश आ गया। वीडियो में एक युवक वृद्धा को गंगा की मुख्य धारा में कूदने के स्थान की तरफ इशारा करता है।
70-Years-Old Lady Dives From Har Ki Pauri Bridge into the Ganga River #ViralVideo #ganga #haridwar #dive pic.twitter.com/6VHv4x8FJa
— News18.com (@news18dotcom) June 28, 2022
इसके बाद युवक से बात करते-करते वृद्धा पुल की रेलिंग को लांघकर सीधे उफनती हुई गंगा नदी में कूद जाती है। वृद्धा गंगा में कूदने के बाद बेहद आसानी से तैरकर घाट के किनारे पहुंच जाती है। उल्लेखनीय है, कि गंगा में स्नान करने या स्टंट के दौरान डूबने से कई मर्तबा लोगों की अकाल मौत हो जाती है। वृद्धा के स्टंट के बाद पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल खड़े हो रहे है। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है।