सनातन हिंदू धर्म में सावन का महीना ‘देवो के देव’ भगवान महादेव को समर्पित है। इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से होने के कारण ये दिन बेहद शुभ होने वाला है। इस दिन से कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो रही है। सावन के महीने में सड़कों पर शिव भक्त कांवड़ियो का जनसैलाब उमड़ता है। सावन के कांवड़ मेले की शुरुआत आगामी 22 जुलाई से हो रही है। इसे लेकर पुलिस भी सजग हो गई है।
हरिद्वार क्षेत्र के अंतर्गत होने वाली कावंड यात्रा और सुरक्षा इंतजाम की तैयारियां जोरों पर है। कांवड़ मेले में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए हरिद्वार पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर दी है। हरिद्वार पुलिस ने एक्स पोस्ट पर जानकारी दी, “कांवड़ यात्रियों को रूट और पार्किंग की जानकारी आसानी से उपलब्ध कराने के लिए क्यूआर कोड जारी कर दिया गया है। पुलिस टीमें विभिन्न राज्यों में भेजी गई हैं, जहां पुलिसकर्मी क्यूआर कोड से संबंधित पंपलेट बांटकर कांवड़ यात्रियों को जागरूक कर रहे हैं।”
कांवड़ यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए हरिद्वार पुलिस
🔅 शिव भक्तों तक कांवड़ मेले की जानकारी पहुंचाने हेतु पोस्टर/पंपलेट लेकर विभिन्न राज्यों के लिए टीमें रवाना
🔅 क्यूआर कोड़ स्कैन करने से हाईटेक कांवड़िए पा सकेंगे रूट, पार्किंग सहित विभिन्न जानकारी pic.twitter.com/vT5O3GlqwT
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) July 13, 2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मीडिया को बताया, कि क्यूआर कोड से संबंधित पंपलेट वितरित करने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया। टीमें यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब राज्यों में पंपलेट वितरण कर रही हैं। उन्होंने बताया, कि पिछले साल की तर्ज पर इस बार भी क्यूआर कोड स्कैन करते हुए कांवड़ मेले के डिजिटल पेज से रूट और पार्किंग की जानकारी कांवड़ यात्रियों को मिल सकेगी।
पुलिस की टीमें हरबर्टपुर, पौंटा साहेब, नाहन, सिरमौर, मुज्जफरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, सोनीपत, पानीपत, देवबन्द, गागलहेड़ी, छुटमलपुर, यमुनानगर, अम्बाला, नजीबाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, हापुड, गाजियाबाद, बुलंदशहर, नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम आदि स्थानों पर जाकर पंपलेट वितरण कर रही है। एसपी यातायात पंकज गैरोला ने बताया, कि बस अड्डा व रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी पंपलेट चस्पा किए जा रहे हैं।
वहीं श्यामपुर थानाध्यक्ष ने आगामी कांवड़ मेले को लेकर चिड़ियापुर और कांगड़ी के होटल व ढाबा संचालकों, एसपीओ (स्पेशल पुलिस अधिकारियों) के साथ थाने में बैठक कर कांवड़ मेले के दौरान होटल में शराब और मांस सेवन को प्रतिबंधित करने को निर्देशित किया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने कहा, कि मेले को सकुशल संपन्न कराने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा, कि कांवड़ यात्रा के दौरान होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट में मांस, मछली, अंडा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। यदि किसी होटल व ढाबे में मांस-मछली बेचने की शिकायत मिली, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।