धार्मिक नगरी हरिद्वार स्थित वीआईपी घाट के नजदीक एक शख्स का मोबाइल फोन छपटकर भाग रहे आरोपी को जाबांज महिला होमगार्ड ने अपने साहस का परिचय देते हुए पकड़ लिया। उल्लेखनीय है, मोबाइल फोन छीनकर आरोपी पुल से छलांग लगाकर भाग रहा था। इसके बाद महिला होमगार्ड ने भी पुल से नदी में छलांग लगाकर आरोपी को मोबाइल समेत पकड़ लिया। महिला होमगार्ड के इस साहस को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र की रोड़ीबेलवाला चौकी के वीआईपी घाट पर महिला होमगार्ड बबली रानी हाईवे पर यातायात नियंत्रित कर रही थी। तभी एक यात्री उनके पास पहुंचा और उसने जानकारी दी, कि कुछ युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया है। होमगार्ड बबली ने जब युवकों को आवाज लगाई, तो सभी युवक भाग खड़े हुए। छह युवक सड़क पार कर दूसरी तरफ भाग गए। जबकि एक ने वीआईपी घाट के पास स्थित पुल से नीचे कच्चे में छलांग लगा दी।
Haridwar,U'khand | Home Guard jumped off bridge to nab thief
Victims told me about theft. I ran to the spot. There were 7 people (thieves) & all of them escaped except 1 person who jumped off a bridge; I, too, jumped after him&caught him,mobiles recovered: Babli Rani, Home Guard pic.twitter.com/NKG4pUSj6j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 22, 2022
रिपोर्ट के अनुसार, इस पर होमगार्ड बबली रानी ने भी अपनी जान की परवाह किये बगैर पुल से छलांग लगाकर आरोपी को दबोच लिया, और मोबाइल भी बरामद कर लिया। होमगार्ड की सूचना पर रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने आ गई। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने मीडिया को बताया, कि आरोपी के साथियों का पता लगाया जा रहा है।
हरिद्वार में युवक से मोबाइल छीनकर भागे युवकों को पास में यातायात ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड बबली रानी ने पुल से नदी में छलांग लगाकर एक अभियुक्त को मोबाइल के साथ पकड़ लिया। बहादुरी के लिए उन्हें कमांडेंट जनरल, होमगार्ड्स द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
हमें आप पर गर्व है, बबली pic.twitter.com/6YsOnWo5Mq
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) September 21, 2022
जिला कमांडेंट होमगार्ड हरिद्वार गौतम कुमार ने बताया, कि महिला होमगार्ड की बहादुरी दूसरों के लिए प्रेरणा है। महिला होमगार्ड ने सराहनीय कार्य किया है। होमगार्ड बबली रानी की बहादुरी के लिए उन्हें कमांडेंट जरनल होमगार्ड्स द्वारा होमगार्ड्स डिस्क एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।