हरिद्वार जनपद के ज्वालापुर सर्राफा बाजार में खरीदारी के दौरान बैग से दो लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली महिला को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपित महिला के कब्जे से 1.80 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। महिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश की निवासी बताई जा रही है। पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, पिछले दिनों सर्राफा बाजार में विष्णु ज्वैलर्स की दुकान पर श्रवण कुमार निवासी इंद्रलोक कॉलोनी सिडकुल जेवरात खरीदने आए थे। इस दौरान उनके बैग में दो लाख की रकम थी, जो उन्होंने अपने पास रखा हुआ था। इसी दौरान जब वह जेवरात देखने में व्यस्त थे, तभी उनका बैग चोरी कर लिया गया।
टप्पेबाजी पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही, ₹180000/- नगदी के साथ आरोपित महिला दबोची।@uttarakhandcopshttps://t.co/E0GgzAEOh9 pic.twitter.com/ex8Ru2vXYR
— Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) January 24, 2024
चोरी की घटना से दुकान में हड़कंप मच गया। इसके बाद ज्वेलरी की दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला, कि एक महिला मौके का फायदा उठाकर बैग ले गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए महिला की खोज शुरू कर दी। काफी जांच पड़ताल के बाद कुछ महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगने पर बीते बुधवार को आरोपित मुन्नी निवासी आदिल नगर शहर कोतवाली जनपद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को मोहल्ला मेहतान ज्वालापुर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से चोरी की 1.80 लाख रुपये की रकम बरामद की है। आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई संतोष सेमवाल, बाजार चौकी प्रभारी आशीष नेगी, हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, नरेंद्र राणा, रवि चौहान व महिला कांस्टेबल शोभा शामिल रही।