
CM धामी ने हरिद्वार में आयोजित 'प्रतिभा सम्मान समारोह' में मेधावियों को सम्मानित किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार (10 अप्रैल 2024) को धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में सम्मिलित होकर मेधावियों को सम्मानित करने के साथ ही स्कूल में स्मार्ट क्लास से सुसज्जित नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने छात्रों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर उन्हें विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।
#WATCH | Haridwar: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami is participating in the inauguration and Pratibha Samman Ceremony-2025 organized by Saraswati Vidya Mandir Inter College Sector-02 BHEL Ranipur. pic.twitter.com/PF361t2AAY
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 10, 2025
सीएम धामी ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सेक्टर 2 रानीपुर हरिद्वार द्वारा आयोजित लोकार्पण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में अपने संबोधन में कहा, कि सरस्वती विद्या मंदिर काफी समय से पूरे देश में बच्चों को शिक्षा दे रहा है। उत्तराखंड में भी विद्या मंदिर और शिशु मंदिर अच्छा कार्य कर रहा है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया, कि वे खेल को केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक उज्ज्वल करियर विकल्प के रूप में भी देखें।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “हमारी सरकार प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार हेतु निरंतर प्रयासरत है। मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के साथ-साथ भारत भ्रमण योजना की शुरुआत इसी दिशा में एक ठोस कदम है। हमारा उद्देश्य छात्रों को प्रतिभावान, संस्कारवान बनाने के साथ ही नवीनतम तकनीक से भी जोड़ना है, ताकि वे देश और दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।”
हमारी सरकार प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रसार हेतु निरंतर प्रयासरत है। मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के साथ-साथ भारत भ्रमण योजना की शुरुआत इसी दिशा में एक ठोस कदम है। हमारा उद्देश्य छात्रों को प्रतिभावान, संस्कारवान बनाने के साथ ही नवीनतम तकनीक से भी जोड़ना… pic.twitter.com/lRGcUkQTnk
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) April 10, 2025
सीएम धामी ने अपने संबोधन में आगे कहा, कि चारधाम की सभी तैयारियां अब अंतिम चरण पर हैं। उच्च अधिकारियों के साथ समय-समय पर बैठक कर चारधाम यात्रा के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा, “हमारी सबसे पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करना है। इसी के साथ सरल व सुगम सहज यात्रा व्यवस्था भी सरकार की प्राथमिकताओं में है।”
उन्होंने कहा, कि चार धाम यात्रा उत्तराखंड के लिए एक आर्थिक लाइफ लाइन है। मुख्यमंत्री ने कहा, कि हमारे द्वारा चारधाम यात्रा से जुड़े सभी धार्मिक संस्थाओं, तीर्थ पुरोहित हो या फिर टूरिस्ट गाइड टैक्सी ऑपरेटर इन सभी के सुझावों को लेकर कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान वक्फ बोर्ड को लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट जाने पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद ने बहुत ही ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा, कि बरसों से जो इस बिल के कारण अनेक संपत्तियां अटकी हुई थी वो अब लोगों के और सरकार के काम आएंगी।