हरिद्वार में मानसून की भारी बारिश के चलते खड़खड़ी की सूखी नदी में खड़े वाहन गंगा नदी के तेज बहाव में माचिस की डिब्बियों की तरह बह गए। बताया जा रहा है, कि करीब आधा दर्जन गाड़ियां नदी के तेज बहाव में बह गई है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मानसून का अलर्ट जारी कर दिया है।
गौरतलब है, कि प्रदेशभर में मानसून की दस्तक के साथ ही प्रदेशभर में बारिश की शुरुआत हो गई है। इस दौरान हरिद्वार में तेज बारिश से गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया। कुछ लोगों ने अपने वाहन पार्किंग स्थलों के बजाय खड़खड़ी में सूखी नदी के आसपास पार्क किये थे, जो तेज बरसात से गंगा नदी में बहने लगे। राहत की बात है, कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
हरिद्वार में तेज बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया। कुछ लोगों ने अपने वाहन पार्किंग स्थलों के बजाय खड़खड़ी में सूखी नदी के आसपास पार्क किये थे, जो पानी के तेज बहाव से गंगा नदी में बहने लगे। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कृपया सभी अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करें। pic.twitter.com/lltIDnd9px
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 29, 2024
शनिवार दोपहर हरिद्वार में हुई बारिश के कारण गंगा नदी में बह रही गाड़ियों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। हरकी पैड़ी में बहकर आई गाड़ियों को देख घाटों पर मौजूद स्थानीय तैराक इन गाड़ियों की छत पर बैठ गए। इस दौरान तैराकों ने अपने प्रयास से उन गाड़ियों का रुख घाट की तरफ मोड़ा, जिसके बाद गाड़ियों को नदी से निकाला जा सका।
दरअसल, उत्तरी हरिद्वार में सूखी नदी के आसपास कई होटल और आश्रम बने हुए हैं। यहां ठहरने वाले तीर्थयात्री और अन्य पर्यटक अपनी कारें सूखी नदी में पार्किंग कर देते हैं। हरिद्वार में अब तक भारी बारिश नहीं हुई थी और आज शनिवार को अचानक मूसलाधार बारिश हो गई। वहीं स्थानीय प्रशासन ने भी नदी किनारे खड़े वाहनों को हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की। इसी बीच भारी बारिश ने स्थानीय प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल दी है।