
(फोटो साभार:Taja Khabar Uttarakhand)
अंकिता हत्याकांड केस के मुख्य आरोपित पुलकित आर्य के पिता पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य पर उनके ड्राइवर ने कुकर्म का प्रयास करने के गंभीर आरोप लगाए है। ड्राइवर ने कोतवाली ज्वालापुर में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्राइवर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है, कि विनोद आर्य ने कुकर्म का विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। ड्राइवर ने आरोप लगाते हुए कहा, कि विनोद आर्य ने जान से मारने के इरादे से ही कार से उसकी बाइक को टक्कर मरवा दी।
हरिद्वार
पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्या पर गंभीर आरोप
विनोद आर्या के ड्राइवर रोहन ने लगाया आरोप
विनोद आर्या पर कुकर्म की कोशिश का आरोप
ज्वालापुर कोतवाली में विनोद आर्य पर केस दर्ज#Haridwar
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) December 13, 2022
रिपोर्ट्स के अनुसार, ज्वालापुर पुलिस ने युवक की तहरीर पर विनोद आर्य के विरुद्ध अपराध संख्या 742/2022 धारा 377, 511, 307, 323, 504, 506 आईपीसी संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को जानकारी दी, कि पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर कार्रवाई के आदेश दिए गए है।