‘भद्रजनो का खेल’ कहा जाने वाले क्रिकेट में अंपायर्स का निर्णय अंतिम और निर्णायक होता है। इसी बीच भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का बांग्लादेश के खिलाफ व्यवहार को लेकर काफी चर्चाये हो रही है। दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर का आउट होना विवादों में रहा। अपना विकेट गंवाने के बाद हरमनप्रीत बेहद गुस्से में नजर आई और उन्होंने स्टंप्स पर अपना बल्ला मारा और अंपायर के निर्णय पर नाराजगी जताई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरिज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई है। 22 जुलाई 2023 को दोनों टीमों के बीच अंतिम वनडे मुकाबला खेला गया था। यह मैच टाई रहा। इस मैच के दौरान 226 रन का पीछा कर रही टीम इंडिया को 34वें ओवर में बड़ा झटका लगा। कप्तान हरमनप्रीत कौर नाहिदा अख्तर की गेंद पर आउट करार दी गईं।
नाहिदा की गेंद पर हरमनप्रीत स्वीप शॉट खेलने गईं, लेकिन गेंद हवा में उठी और बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने कैच आउट की अपील की। अंपायर ने हरमनप्रीत को आउट करार दे दिया। अंपायर के इस निर्णय से हरमनप्रीत नाखुश दिखीं। इसके बाद पहले तो उन्होंने अपना बैट विकेट पर मारा, फिर पवेलियन लौटते हुए अंपायर पर भी टिप्पणी की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Was Harmanpreet Kaur's reaction in the #BANvIND 3rd ODI justified?#CricketTwitter pic.twitter.com/KMe1FNfrD4
— India at Asian Games (Women’s SportsZone) (@WSportsZone) July 23, 2023
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज ड्रॉ होने के बाद नाराजगी व्यक्त करते हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, कि खेल के साथ बहुत कुछ सीखने को मिला। अगली बार अगर बांग्लादेश आएंगे, तो हम सोच समझकर आएंगे। इसके साथ ही जब ट्रॉफी शेयरिंग के लिए दोनों कप्तानों को फोटोग्राफ के लिए बुलाया गया, तो कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्तान पर भी कमेंट किये।
उन्होंने कहा, कि अंपायरों को भी लाओ। आप ही अकेली क्यों आई हो। अंपायरों का मैच टाई में काफी अहम रोल रहा है। इस दौरान बांग्लादेश की कप्तान चुप रही, लेकिन जब फोटोशूट के लिए उन्हें बुलाया गया तो फिर से हरमनप्रीत ने सुल्तान को टीज किया। ऐस में बांग्लादेश की कप्तान और खिलाड़ी फोटोशूट छोड़कर चली गईं।
Welcome to Episode 2 of Unfiltered Harman: The Captain Speaks🗣️#HarmanpreetKaur #HarMonster #BanvInd pic.twitter.com/8eSoKxd4x3
— Sajan 🇮🇳 (@HarMonster7) July 22, 2023
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की इन हरकतों पर फिलहाल बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालाँकि अंतरष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हरमनप्रीत कौर के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें मैच फीस का 75% जुर्माना भरने के लिए कहा है। साथ ही उनके रिकॉर्ड में 3 डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिए है।