हरियाणा के गुरुग्राम स्थित सेक्टर-59 के बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में सिर्फ दस मिनट के लिए बिजली गुल होते ही 300 से अधिक लोगों के मोबाइल चोरी हो गए। नीदरलैंड के एक कलाकार के म्यूजिक कॉन्सर्ट के बीच बिजली गुल होने के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। सेक्टर-65 थाना पुलिस ने संबंधित घटना पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते रविवार 8 अक्टूबर को कादरपुर गांव के पास स्थित बैकयार्ड स्पोर्ट्स क्लब में नीदरलैंड के एक कलाकार का म्यूजिक कॉन्सर्ट था। इसमें 15 हजार से ज्यादा लोगों का जनसमूह एकत्र हुआ था। इस समारोह में कई वीआईपी कतार में बैठे थे। इसी दौरान अचानक कार्यक्रम स्थल पर बिजली चली गई। इसके बाद लोगों को अहसाह हुआ, कि उनके मोबाइल चोरी हो गए है। बताया जा रहा है, कि इस दौरान 300 मोबाइल चोरी हो गए।
पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने वाले पीड़ित शौर्य गुप्ता ने बताया, कि वह इस कार्यक्रम में वीआईपी लेन में थे। इसमें उनके तीन अन्य दोस्त भी थे। रात साढ़े आठ बजे दोस्त ने मोबाइल गुम होने की जानकारी दी। उनका खुद का मोबाइल भी चोरी हो गया था। इस घटना के बाद जब रात साढ़े दस बजे वह थाने पहुंचे, तो वहां पर 250 से ज्यादा लोग पहले से ही मौजूद थे, जिनके मोबाइल कॉन्सर्ट के दौरान चोरी हो गए थे।
इतने सारे मोबाइल फोन एक साथ चोरी होने की घटना से पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है। सेक्टर-65 थाना प्रभारी ने मीडिया को जानकारी दी, कि म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के मोबाइल चोरी व गुम हुए है। इस बारे में थाने में शिकायत दर्ज हैं। जल्द ही सभी मोबाइल के ईएमआई नंबर ट्रेसिंग पर लगाए जाएंगे।