दिल्ली में एक जिम ट्रेनर के कत्ल के मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, अपने बेटे की हत्या करने वाले पिता रंगलाल सिंघल ने पुलिस को बताया है, कि उसने सुपारी देकर बदमाशों से अपनी नजरों के सामने बेटे की हत्या कराई थी। दरअसल कातिल पिता अपनी पत्नी को इस कत्ल के जरिये सबक सिखाना चाहता था। आरोपी ने कहा, कि उसे अपने बेटे की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं है।
गौरतलब है, बीते बुधवार (6 मार्च, 2024) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शादी के चंद घंटों पहले एक फिटनेस ट्रेनर गौरव सिंघल को निर्ममता से चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक गौरव सिंघल फिट बॉक्स नाम के एक जिम का संचालक था और कुछ ही घंटों बाद वो बरात की घोड़ी पर चढ़ने वाला था।
Shocking! #Delhi's Gym Trainer #GauravSinghal Murdered By Father Amid Wedding Celebrations, Arrested#DNAVideos
For more videos, click here https://t.co/6ddeGFqedQ
Share your views in the comments section below. You can also email us on dna@dnaindia.com pic.twitter.com/YzWzdEbKTp
— DNA (@dna) March 9, 2024
बीते 3 मार्च को ही युवक गौरव की सगाई हुई थी। इस खौफनाक हत्याकांड को अंजाम देने वाला उसका पिता रंगलाल मौके-ए- वारदात से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने जयपुर से दबोचा लिया था। गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपी ने इस मामले में कई सनसनीखेज खुलासे किये है।
दक्षिण जिला के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान द्वारा मीडिया को जानकारी दी गई, कि गौरव की हत्या करने वाले रंगलाल ने पुलिस को बताया है, कि वह अपनी पत्नी और दो बेटों से अलग रहता था और उनके बीच पिछले 15 सालों झगड़ा चल रहा था। वह बेटे गौरव से बेहद परेशान चल रहा था। गौरव आयेदिन उसके साथ गाली-गलौच व बदसलूकी करते-करते मारपीट करने पर उतर जाता था।
हत्या करने से करीब एक महीने पहले भी उसका अपने बेटे गौरव से विवाद हुआ था। इस दौरान गौरव ने उसको थप्पड़ भी मार दिया था। इसी को लेकर वो खुंदक में चल रहा था। वह पत्नी से इसलिए खफा था, क्योंकि वह लगातार अपने बेटे का ही पक्ष लेती थी। आरोपी रंगलाल ने अपने अपमान का बदला लेने और अपनी पत्नी ता-उम्र दुःख देने के लिए अपने सगे बेटे की हत्या करा दी। आरोपी ने कहा, कि उसे हत्या करने का कोई पछतावा भी नहीं है।
पुलिस की जाँच में सामने आया है, कि रंगलाल ने तीन लड़कों को इस हत्या के लिए पैसे दिए थे। हत्या करने के लिए ₹1.5 लाख देने का वादा हुआ था। ₹75,000 पहले ही दे दिए गए थे, जबकि हत्या के बाद ₹75,000 देने की बात कही गई थी। रंगलाल इस वारदात को अंजाम देने की योजना पिछले 3-4 महीने से बना रहा था। वह हत्या करने के बाद घर से ₹15 लाख नकद और ₹50 लाख के जेवर लेकर भी भाग गया था, जो कि उसके पास से ही बरामद किए गए हैं।
आरोपित रंगलाल ने शादी से पहले महिला संगीत वाले दिन गौरव को अकेले बुलाया और इसी दौरान उसने तीनों साथियों के साथ मिलकर चाकुओं और कैंचियों से लगातार हमले किए। इसके बाद वह गौरव को वहीं छोड़ कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी जाँच में पाया, कि यह लोग अपने साथ एक बैग लेकर गए हैं।
रंगलाल ने जयपुर पहुँचने के बाद अपना मोबाईल स्विच ऑफ कर दिया था। उसने एक ऑटो वाले के फोन से संपर्क साधा था। इसी के आधार पर पुलिस उसके छिपने के ठिकाने तक पहुँच गई। अभी रंगलाल पुलिस की गिरफ्त में है और उससे पूछताछ चल रही है।