हेमकुंड साहिब की तीर्थ यात्रा के लिए 27 मई तक ऑफलाइन और ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। खराब मौसम होने के कारण प्रसाशन ने यह कदम उठाया है। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए अब तक 62 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है, “श्री हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग में भारी बारिश व बर्फबारी के कारण एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत कल दिनांक 26 मई को श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा रोकी गयी है। कृपया सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं एवं निर्देशों की प्रतीक्षा करें।”
श्री हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग में
भारी बारिश व बर्फबारी के कारण एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत कल दिनांक 26 मई को श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा रोकी गयी है।कृपया सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं एवं निर्देशों की प्रतीक्षा करें।@ANINewsUP#UttarakhandPolice #HemkundYatra pic.twitter.com/WRsMvEK5jU
— उत्तराखण्ड पुलिस – Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) May 25, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर सरकार ने हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए पंजीकरण रोक दिया है। हेमकुुंड साहिब की यात्रा 20 मई से शुरू हुई है, और पिछले पांच दिनों के भीतर हेमकुंड साहिब में 5600 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके है। बता इससे पहले प्रसाशन ने 25 मई तक केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पर रोक लगाई थी।