पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों के जीवन का रोजमर्रा का बजट बिगाड़ना शुरू कर दिया है। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में उछाल से बाइक, स्कूटी का इस्तेमाल करने वाले लोगों को बेहद परेशान कर दिया है। हालाँकि अब बाजार में इसके विकल्प के रूप में उपलब्ध इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है, कि इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने में खर्चा तो अधिक होता है,लेकिन खरीदने के बाद वहां स्वामी को इसके लाभ मिलने शुरू हो जाते है। इलेक्ट्रिक वाहनों में मात्र बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है, और इसे आसानी से बिजली से चार्ज किया जाता है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों का रखरखाव भी बेहद सस्ता होता है।
बाजार में आज इलेक्ट्रिक वाहनों के कई विकल्प मौजूद है, भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की संभावनाओं को देखते हुए कई नामी कंपनियों ने अपने उत्पाद बाजार में उतारे है। इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों की श्रेणी में हीरो कंपनी अब जल्द ही Nyx-Hx इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतरने वाली है।
ज़ी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में फिलहाल हीरो इलेक्ट्रिक का ये स्कूटर कमर्शियल उपयोग के लिए बेचा जा रहा है। हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 210 किमी तक चलाया जा सकता है। बताया जा रहा है, कि इसे विशेष तौर पर भोजन डिलिवरी करने वाली कंपनियों को लक्ष्य बनाकर बाजार में उतारा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, हीरो इलेक्ट्रिक का कहना है, कि फ़ूड डिलीवर करने वाली कंपनियां अपनी आवश्यकतानुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर में बदलाव कर सकती है, जिसके आगे के भाग में बकेट और पिछले भाग में बड़ा बॉक्स लगाया जा सकता है। इस कमर्शियल स्कूटर के साथ 600 या 1300 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर के विकल्प दिए गए है, जो 51.2 वाट अथवा 30 Ah की तीन लिथियम-आयन बैटरी के साथ आती है।
अन्य खूबियों के साथ हीरो कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्लूटूथ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिमोर्ट सर्विलांस और डायगनॉस्टिक सॉल्यूशंस जैसे कई आधुनिक फीचर्स के साथ जोड़ा गया है। हीरो कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 63,900 रुपये बताई जा रही है।