लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियां अगले चरण में होने वाली वोटिंग के लिए प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है। चुनावी अभियान के दौरान सियासी दलों के प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी लगातार जारी है। इस बीच हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रनौत ने बीते शनिवार को कहा, कि क्षेत्र के लोग अनुचित टिप्पणियां करने और राज्य की महिलाओं का अपमान करने वाले ‘शहजादों’ के गिरोह को सबक सिखाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंडी संसदीय क्षेत्र के झाकरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना ने कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधाते हुए उन्हें ‘रामपुर का शहजादा’ बताया। भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा, कि बिगड़े शहजादों के गिरोह को हिमाचल की जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा, महलों में रहने वाला शहजादा जनता का दु:ख दर्द नहीं जानता है। देवभूमि की बेटियों का अपमान करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी।
"अब वे कह रहे हैं कि मैं अशुद्ध हूं…"
◆ विक्रमादित्य सिंह के 'शुद्ध' बयान पर कंगना का पलटवार#KanganaRanaut | #VikramadityaSingh | @KanganaTeam pic.twitter.com/6jh1l1IWft
— News24 (@news24tvchannel) April 28, 2024
जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा, “अब वे कह रहे हैं, कि मैं अशुद्ध हूँ, क्योंकि मैं फिल्म उद्योग में काम करने के बाद यहां आई हूं और मुझे पहले जाकर खुद को शुद्ध करना चाहिए।” कंगना ने कहा, कि उन्हें यह टिप्पणी अपमानजनक लगी, क्योंकि फिल्मों में काम करके ही उन्होंने अपने परिवार का साथ दिया, अपने भाई-बहनों को पढ़ाया-लिखाया, तेजाब हमले की शिकार बहन का इलाज कराया।
दरअसल, कंगना का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा था, कि मैं भगवान राम से उन्हें सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करता हूं और आशा करता हूं, कि वह ‘देवभूमि’ हिमाचल से शुद्ध होकर बॉलीवुड में वापस जाएंगी, क्योंकि वह चुनाव नहीं जीत पाएंगी और इसकी वजह यह है कि वह हिमाचल के लोगों के बारे में कुछ नहीं जानती हैं।
गौरतलब है, कि इससे कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर कंगना की एक बोल्ड फोटो शेयर करते हुए लिखा था, कि मंडी में क्या भाव है। इस पर कंगना ने उत्तर देते हुए कहा था, कि “हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों की बेड़ियों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए। हालाँकि विवाद बढ़ने पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था, कि यह पोस्ट उनके द्वारा नहीं की गई थी।