
राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना ने आगरा में भरी हुंकार, (फोटो साभार: X/@IndiaToday)
आगरा के एतमादपुर में शनिवार (12 अप्रैल 2025) को महान योद्धा महाराणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) की 543वीं जयंती के अवसर पर करणी सेना समेत समाज के हर वर्ग के कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान लोगों ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा और हिंदू समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के मद्देनजर सुमन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेवाड़ के वीर योद्धा महाराणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) पर विवादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर पुलिस द्वारा सख्त सुरक्षा पहरा लगाया गया था। करणी सेना के सम्मेलन को लेकर पुलिस के निर्देशों के बाद हाईवे की दुकानों को भी बंद रखा गया था।
#WATCH | Karni sena organises a 'sammelan' to commemorate the birth anniversary of Rana Sanga; in Uttar Pradesh's Agra pic.twitter.com/FA7DpJRvIp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 12, 2025
आगरा में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता पहुंचे। वहीं करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर प्रताप सिंह उर्फ वीरू भैया हेलीकॉप्टर से सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे। वहीं प्रदर्शन के लिए बीते शुक्रवार 11 अप्रैल की रात से ही विभिन्न शहरों और जिलों से लोग आगरा पहुँचने शुरू हो गए थे।
बता दें, कि करणी सेना की ओर से एक डंडा-एक झंडा के साथ सम्मेलन में आने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया था। सम्मेलन में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा समेत करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत एवं अलग-अलग राजनीतिक दलों एवं वर्गों के पदाधिकारी भी पहुँचे और सपा सांसद के विवादित बयान के विरोध में एकजुटता का प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है, कि वीर योद्धा राणा सांगा की जयंती के अवसर पर आगरा में लगभग 2 लाख लोग जुटे। इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा। बता दें, कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर बेहद अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद देशभर में जमकर बवाल मच गया था।