
(सांकेतिक चित्र)
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोगों की रूह कांप गई। दरअसल, रास्ता काटे जाने से गुस्साई एक महिला और उसके साथियों ने एक जंगली बिल्ली को जिंदा जला दिया। आरोपितों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया, जिसमें बिल्ली के साथ दरिंदगी की जा रही है।
आरोप है, कि रास्ते से गुजरने के कारण महिला और उसके साथियों ने पहले बिल्ली को पकड़कर उसे बेरहमी से मारा। इसके बाद क्रूरता की सभी हदें पार करते हुए पेट्रोल डालकर जिंदा आग में जला दिया। वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुर पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9, 39 और 51 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस घटना पर एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने जानकारी दी, कि वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के दिल्ली नार्दन रीजन के उपनिदेशक को ई-मेल के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें एक बिल्ली के साथ बर्बरता की गई है। इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।