बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और रबड़ी देवी की संतान तेज प्रताप यादव अक्सर अपनी वेशभूषा और बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते है। इसी क्रम में तेज प्रताप यादव ने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा है, कि एक वक्त वो हवाई जहाज को उड़ाया करते थे, और उन्हें ‘कैप्टन’ की उपाधि से भी नवाजा जा चुका है, हालाँकि तेज प्रताप ने जो ‘कैप्टन होने का बात कही है, वह उनके द्वारा अर्जित शैक्षिक योग्यता के अनुसार से मेल नहीं खाता है।
Tej Pratap Yadav had joined the Bihar Flying Institute for a flying course, but he had dropped out after 2 years without completing the coursehttps://t.co/3WwAjYrUQF
— OpIndia.com (@OpIndia_com) October 10, 2021
दरअसल हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक द्वारा आयोजित ‘छात्र जनशक्ति परिषद’ की बैठक में तेज प्रताप यादव यह दावा कर रहे है, कि उनका नाम ‘कैप्टन तेज प्रताप यादव’ है, किन्तु वह अपने नाम के आगे ‘कैप्टन’ शब्द का उपयोग नहीं करते है। लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने बैठक को संबोधित करते हुए दावा किया, कि उन्हें छोटे-छोटे हवाई जहाज उड़ाने का अनुभव प्राप्त है।
तेज प्रताप यादव के मुताबिक उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय वायुसेना के लिए ना सिर्फ आवेदन किया था, बल्कि उन्हें इस सेवा के लिए चयनित भी कर लिया गया था। तेज प्रताप ने कहा, कि उन्होंने ‘बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट’ में दो साल तक हवाई जहाज उड़ाने वाली ट्रेनिंग भी हासिल की है ,और Cessna 172’ नामक हवाई जहाज उड़ाने का अनुभव भी प्राप्त किया है। उनके इस भाषण पर बैठक में मौजूद उनके समर्थकों ने जमकर तालियाँ भी बजाई।
बिहार के बड़े और रसूखदार राजनीतिक घराने से ताल्लुक रखने वाले तेज प्रताप ने बैठक में यह दावा भी किया, कि पॉलिटिक्स में आने से पहले उनकी मर्जी भारतीय सेना ज्वाइन करने की थी। गौरतलब है, कि न्यूज मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव ने 12वीं कक्षा तक ही शिक्षा प्राप्त की है। इसके अलावा आगे की उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने कॉलेज में एडमिसन लिया तो था, लेकिन परीक्षा में फेल होने की वजह से उन्होंने आगे की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
नो कैप्शन रिक्वायर्ड.. भैया खुद में एक मीम हैं pic.twitter.com/vqzWsfqnpn
— khesri (@Khesarii) October 9, 2021
जानकारी के लिए बता दें, कि वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव को महुआ विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में स्वास्थ्य, जल संसाधन, पर्यावरण मंत्री बनाया गया था। इसके बाद वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप हसनपुर सीट से विधायक चुने गए थे।
वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में तेज प्रताप यादव के सितारे गर्दिश में चल रहे है, और वह अपनी पारिवारिक पार्टी राजद के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किये हुए है। इसके अलावा तेज प्रताप की अपने भाई तेजस्वी यादव से भी नहीं बन रही है। एक बयान जारी करते हुए राजद पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है, कि तेज प्रताप यादव पार्टी के सदस्य नहीं है, इस लिहाज से उन्हें पार्टी का चुनाव चिह्न लालटेन का उपयोग करने की मंजूरी नहीं है।