
डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइट क्लब की छत गिरने से बड़ा हादसा, (फोटो साभार: X/ @theprojecttv)
डोमिनिकन रिपब्लिक की राजधानी सेंटो डोमिंगो स्थित एक नाइटक्लब की छत गिरने से 98 लोगों की मौत हो गई, जबकि 160 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के दौरान क्लब में सैकड़ों लोग मौजूद थे, जिनमें आम नागरिकों के साथ राजनेता और एथलीट भी शामिल थे। मृतकों में से एक की पहचान पूर्व बेसबॉल खिलाड़ी के तौर पर हुई है।
आपातकालीन संचालन केंद्र के निदेशक जुआन मैनुअल मेंडेज के अनुसार, हादसा सैंटो डोमिंगो में एक मंजिला जेट सेट नाइट क्लब में हुआ। उन्होंने कहा, कि मलबे में दबे संभावित जिंदा लोगों को निकालने की कोशिशें जारी है। अग्निशमन कर्मी कंक्रीट के ब्लॉक हटाने का काम कर रहे हैं। मलबे को उठाने के लिए लकड़ी के टुकड़ों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
Dominican Republic Nightclub Roof Collapse (Apr 8)
Tragedy at Jet Set nightclub, Santo Domingo—roof collapsed at 12:44 am during Rubby Pérez’s live merengue show
98+ dead & 160+ injured
Among victims: singer Pérez, ex-MLB players, & a provincial governor#DominicanRepublic pic.twitter.com/YSMZLw4byu
— GlobeUpdate (@Globupdate) April 9, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के दौरान नाइट क्लब में मेरेंग्यू गायक रूबी पेरेज का लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था। स्थानीय समय के मुताबिक देर रात करीब 1 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ। तब संगीतकार रूबी पेरेज अपने ऑर्केस्ट्रा के साथ मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे। बताया जा रहा है, कि क्लब में 300 से ज्यादा दर्शक मौजूद थे।
नाइटक्लब के मैनेजर ने स्थानीय मीडिया को बताया, “ये दुर्घटना बहुत जल्दी घटित हुई। मैंने किसी तरह कोने में छिपकर अपनी जान बचाई। मैनेजर ने बताया, शुरू में सभी को लगा, कि यह भूकंप का कंपन है।” वहीं हादसे के बाद आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई और क्लब के बाहर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे।