
(सांकेतिक चित्र)
दिल्ली-बैंकॉक एयर इंडिया की फ्लाइट में अजीबोगरीब और बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। दरअसल, नशे में धुत एक यात्री ने अपने साथी पैसेंजर पर पेशाब कर दिया। एयर इंडिया ने एक बयान जारी कर इस घटना की पुष्टि की है, हालांकि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट्स के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट में बुधवार (9 अप्रैल 2025) को एक व्यक्ति ने अन्य पैसेंजर पर पेशाब कर दिया। घटना दिल्ली से बैंकाक जाने वाली फ्लाइट के बिजनेस क्लास में घटित हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने ये शर्मनाक हरकत नशे की हालत में की है।
An Air India spokesperson says, “Air India confirms that an incident of unruly passenger behaviour was reported to the cabin crew operating flight AI2336, from Delhi to Bangkok, on 9 April 2025. The crew followed all laid down procedures, and the matter has been reported to the… pic.twitter.com/QwMB1pWr2E
— ANI (@ANI) April 9, 2025
इस मामले में नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा- “अगर कुछ भी गलत हुआ है, तो हम इस मामले में जरूर कार्रवाई करेंगे। वहीं एयरलाइन ने इस मामले में एक बयान जारी करते हुए कहा, कि पेशाब करने वाले यात्री तुषार मसंद को चेतावनी दी गई है। साथ ही क्रू-मेंबर्स ने पीड़ित पैसेंजर हिरोशी को बैंकॉक में अधिकारियों के सामने शिकायत करने में मदद की पेशकश की, हालांकि उन्होंने इंकार कर दिया।
इस मामले में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, कि घटना का आँकलन करने और आरोपित यात्री के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक स्वतंत्र स्टैंडिग कमेटी गठित की जाएगी। मामले की जाँच के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के नियमों का पालन किया जाएगा।
बता दें, कि नवंबर 2022 में भी इस प्रकार का एक ऐसा ही एक मामला सामने आया था। उस समय एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में शंकर मिश्रा नामक एक यात्री ने महिला पैसेंजर पर पेशाब कर दिया था। इस घटना के बाद आरोपी को छह जनवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि कोर्ट ने आरोपी को 31 जनवरी 2023 को जमानत रिहा कर दिया था।