संचार क्रांति के युग में एक ओर जहां इंटरनेट और स्मार्ट मोबाइल फोन की सुविधा ने जीवन को जितना सरल कर दिया है, वहीं दूसरी ओर इस सुविधा ने जीवन को उतना ही घातक भी बना दिया है। देश में साइबर अपराध की संख्या का बढ़ता ग्राफ इस बात के सबूत है, कि साइबर ठगो ने आपके स्मार्ट मोबाइल फोन में घुसने और आपको भारी आर्थिक हानि पहुंचाने के कई तरीके ईजाद कर लिए है।
UPDATE: The messaging for the #FluBot malware text scam has changed again – now with a voicemail lure. Do not click on the link. If you receive this message please forward to 7726. pic.twitter.com/yZQAZmYQYZ
— CERT NZ (@CERTNZ) October 3, 2021
साइबर अपराधी आम से लेकर खास लोगो के पैसे, मोबाइल फोन में दर्ज सभी विवरण और कई मामलों में तो लोगो की जिंदगियों से भी खेल रहे है। न्यूज मीडिया कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेट की दुनिया में एक नया वायरस सामने आया है, जो लोगो के स्मार्ट मोबाइल फोन पर सन्देश भेजकर उसमें प्रवेश कर जाता है,और आपके फोन को हैक कर लेता है।
जानकारी के अनुसार विगत माह Flubot Malware नामक एक वायरस चर्चा में है, जिसके जरिये हैकर आपके मोबाइल फोन पर एक मैसेज भेजकर उसे संक्रमित कर देता है। दरअसल हैकर द्वारा आपके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आएगा, कि आपको अपना वॉयसमेल चेक करने की आवश्यकता है, जैसे ही आप वॉयसमेल में जाकर आप मैसेज चेक करेंगे, तो फोन में मैलवेयर डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा, और धोखे से हैकर आपके फोन में घुस जायेगा।
कंप्युटर इमरजेंसी रेसपॉन्स टीम ऑफ न्यूजीलैंड (CERT NZ) ने जरुरी सूचना जारी कर कहा है, कि Flubot Malware एक बार फिर वापस आ गया है, और अब एक नई योजना के तहत एंड्रॉयड स्मार्ट मोबाइल फोन पर साइबर अटैक कर रहा है। यह खतरनाक वायरस आपके स्मार्ट मोबाइल में दर्ज आपकी निजी एवं बैंक से सम्बंधित जानकारी पर सीधा प्रभाव डालता है। यह इतना घातक है, कि आपके फोन में घुसकर आपके गोपनीय बैंकिंग पासवर्ड्स इत्यादि को चुराने की क्षमता रखता है।
FluBot Android banking Trojan has been spreading in #Germany ?? for the last 5 days via SMS impersonating #FedEx
Here is what happens when you open that link from SMS and install the app ? https://t.co/BSVQ6o3y9U pic.twitter.com/MAbtCjIQiP
— Lukas Stefanko (@LukasStefanko) March 20, 2021
बताया जा रहा है, कि मोबाइल यूजर्स के फोन पर एक मैसेज भेज कर उसमे मौजूद एक लिंक जो सामान्यतः किसी इंटरनेट खरीदारी की डिलीवरी आदि से सम्बंधित होगा, और जिसे आप मामूली ई -कॉमर्स सन्देश समझ कर उस पर क्लिक कर देंगे। जैसे ही आप मैसेज के साथ भेजे लिंक पर क्लिक करेंगे, आपको अपनी मोबाइल स्क्रीन पर एक बड़ा मैसेज सामने आएगा, जिसमें लिखा होगा, कि आपके फोन पर Flubot Malware वाइरस ने हमला कर दिया है।
यदि इस संक्रमित वायरस मैसेज के बाद भी अगर आपके फोन में वायरस घुसपैठ नहीं कर पाया है, तो हैकर चालाकी से आपके मोबाइल पर एक और मैसेज भेजेगा। जिसमें लिखा होगा, कि इस Flubot Malware से अपने फोन को बचाने के लिए आपको एक एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट को डाउनलोड करना होगा। जिसे एक आम स्मार्ट फोन यूजर उसको सिक्योरिटी अपडेट जानकर डाउनलोड कर लेता है, और उस पर क्लिक करते ही आपके स्मार्टफोन में वायरस की एंट्री पक्की हो जाती है।
इस घातक वायरस से बचने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर अक्सर दिखाई देने वाले पॉप-अप स्क्रीन्स को भूल कर भी उस लिंक पर उसे सिक्योरिटी अपडेट समझकर क्लिक न करें। यदि आपके मोबाइल फोन में इस खतरनाक वायरस ने हमला कर दिया है, तो तत्काल अपने मोबाइल फोन का सारा डाटा बैक-अप कर ले और मोबाइल फोन की सेटिंग्स में जाकर उसे फैक्ट्री रीसेट कर दें। इसके अलावा इस दौरान किसी भी बैंकिंग साइट से जुड़ी डीटेल्स या पासवर्ड्स को फोन में दर्ज करने से बचें।
Flubot Malware नामक एक इस खतरनाक वायरस से अपनी निजी और आर्थिक जानकारी हैकर्स से बचाने के लिए सतर्कता एवं जागरूक रहना बहुत जरुरी है। किसी भी अनजान मैसेज अथवा संदिग्ध लिंक पर बहुत सोच- विचारकर ही क्लीक करे, क्योंकि एक बार इन साइबर अपराधी के चंगुल में फंसकर आप अपने पूरे जीवन की कमाई और निजी जानकारियों से हाथ धो सकते है।