सीने में उठने वाले तेज दर्द की शिकायत लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे अधेड़ उम्र के व्यक्ति को उस वक्त बड़ी हैरानी हुई, जब जांच करने वाले डॉक्टर ने उस व्यक्ति को बताया, कि उसके दिल में एक सीमेंट का एक टुकड़ा फंसा हुआ है। दरअसल अधेड़ उम्र के शख्स को छाती में भीषण दर्द के साथ सांस लेने में भी परेशानी महसूस हो रही थी। पीड़ित के सीने की एक्सरे (X-ray) रिपोर्ट में दिल और फेफड़े के बीच एक संदिग्ध वस्तु देखकर डॉक्टर हैरान रह गए।
complain of chest pain and doctors find something shocking in heart x ray | The patient had difficulty in breathing, a piece of cement was found in the heart during the investigation https://t.co/csiPIUiH5I
— mithilesh kumar (@mithile90321049) October 10, 2021
न्यूज मीडिया फोर्ब्स की एक ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार , ‘न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन’ के एक शोध पत्र में यूरोप के इस मामले का जिक्र किया गया है। दरअसल 56 वर्षीय एक व्यक्ति को सीने में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया, तो चिकित्सीय परिक्षण में एक बेहद चौंकाने वाली नुकीली वस्तु का एक बड़ा टुकड़ा व्यक्ति के दिल और फेफड़े के बीच फंसा था। व्यक्ति की एमआरआई रिपोट के अनुसार, उसके दिल और फेफड़े के बीच फंसी नुकीले स्टोन जैसी चीज होने के कारण उसके दिल में सुराख हो गया था।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए चिकित्सको के दल ने तत्काल सर्जरी करने का निर्णय लिया। एक बेहद जटिल सर्जरी के बाद चिकित्सको ने अधेड़ व्यक्ति की जान बचते हुए उसके दिल से सीमेंट के पत्थर को बाहर निकाल लिया। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले अधेड़ उम्र के शख्स को ऑस्टियोपरोसिस नामक बीमारी के कारण उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था।
शरीर की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने की वजह से चिकित्सकों ने व्यक्ति की कुछ समय पूर्व काइफोप्लास्टी की थी। जानकारी के लिए बता दें, काइफोप्लास्टी की प्रकिया में एक विशेष प्रकार के सीमेंट को रीढ़ की हड्डी में इंजेक्ट किया जाता है, इससे रीढ़ की हड्डी को पूर्व की भांति लंबाई मिल जाती है। चिकित्सकों का अनुमान है, काइफोप्लास्टी की प्रक्रिया के बाद संभवतः सीमेंट का एक टुकड़ा टूट कर नसों में चला गया हो, लगभग दस सेमी लंबा यह नुकीला टुकड़ा नसों के रास्ते होता हुआ, व्यक्ति दिल की दीवार में धंस कर फेफड़े में भी छेद कर गया।