दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मृत्यु के बाद से लेकर आज की तारीख तक उनके प्रशंसक उन्हें भूले नहीं है। दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत ने बिहार के एक शहर से आकर टीवी धारावाहिक पवित्र रिश्ता से हिन्दुस्तान के घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। पवित्र रिश्ता नामक इस धारावाहिक में सुशांत सिंह राजपूत ने मानव का किरदार निभाया था। धारावाहिक के बाद सुशांत मुंबई फिल्म जगत में सक्रिय हुए, जहां उन्होंने बहुत कम समय में आपार सफलता प्राप्त हासिल की। परन्तु दुखद रूप से पिछले वर्ष ठीक आज के दिन उनकी मृत्यु की दुखद खबर सामने आयी थी।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद मुंबई फिल्म जगत का काला चेहरा भी सामने आया। जहां मात्र कुछ फ़िल्मी खानदान का राज चलता था और किस प्रकार मुंबई के अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले नए कलाकारों के साथ सुलूक किया जाता था। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत पर ना केवल मुंबई फिल्म जगत का वीभत्स चेहरा सामने आया बल्कि उनकी मौत के बाद बिहार और महाराष्ट्र की राजनीती भी गरमा गई। और पुलिस एवं तत्कालीन गृहमंत्री के बयान के बीच कत्ल अथवा खुदखुशी के बीच के कारणों को लेकर जांच को लेकर भीषण बयानबाजी भी हुई थी।
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बिहार में एक फिल्म सिटी के निर्माण की घोषणा की गयी थी, परन्तु अभिनेता सुशांत की मृत्यु के एक साल बाद भी फिल्म सिटी के निर्माण के लिए एक पत्थर भी नहीं रखा गया है। हालाँकि इसकी वजह कोरोना संक्रमण और धन का आभाव बताया जा रहा है। बहरहाल दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितयो में हुई मृत्यु की जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही है। परन्तु एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सीबीआई की जांच जारी है।
14 जून सोमवार को ही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विटर एकाउंट के जरिये भी सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु पर अपना वक्तव्य दिया है। सीबीआई के अधिकारियों ने कहा है, कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु की सीबीआई जाँच अभी भी जारी है और इस पुरे मामले की सम्पूर्ण गहनता से जाँच पड़ताल की जा रही है।
CBI investigation related to the death of actor Sushant Singh Rajput is still continuing and all the aspects of the case are being looked into meticulously: CBI official pic.twitter.com/l7KYvbz9Xe
— ANI (@ANI) June 14, 2021