सोशल मीडिया के जमाने में लोगो द्वारा की जाने वाली अजीबोगरीब हरकते अक्सर सुर्खिया बनती रहती है। ऐसा ही एक चौकाने वाली खबर इंटरनेट में जमकर वायरल हो रही है, जहा एक लड़के की शादी चर्चा का कारण बनी हुई है। दरअसल इस लड़के ने किसी युवती से नहीं बल्कि खाना बनाने के लिए प्रयोग होने वाले कुकर के साथ विवाह किया है।
गौरतलब है, कि शादी के महज चार दिन के भीतर ही लड़के ने कुकर से तलाक भी ले लिया है। इसके बाद अब इस लड़के की शादी और तलाक की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही हैं। खाने बनाने वाले कुकर से शादी वाला यह मामला इंडोनेशिया का बताया जा रहा है।
न्यूज मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडोनेशिया का निवासी खोइरुल अनम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुकर के साथ निकाह वाली फोटो शेयर की है। इन तस्वीरों में खोइरुल अनम कुकर को हाथो में पकड़कर निकाह वाले कपड़े पहनकर खड़ा है। खोइरुल अनम ने जैसे ही सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें साँझा की, तो यूजर इस पोस्ट को इसे जमकर शेयर करने लगे।
तस्वीरों को शेयर करते हुए खोइरुल अनम ने अपने संदेश में लिखा, कि मैंने अपने चावल पकाने वाले कुकर से निकाह करने का निर्णय लिया है, क्योंकि यह आज्ञाकारी, प्रेम करने वाला, भोजन पकाने वाला निष्पक्ष सहायता करने वाला है। इसलिए मैंने इसे अपना बना लिया है, हालाँकि चार दिन के भीतर ही खोइरुल अनम नामक युवक ने फेसबुक पर घोषणा करते हुए अपनी दुल्हन कुकर से तलाक ले लिया।
खोइरुल अनम ने फेसबुक में तलाक का ऐलान करते हुए कुकर से तलाक ले लिया, क्योंकि उसका केवल चावल ही पका सकता है। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर ने खोइरुल अनम को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने इसे सस्ता प्रचार पाने का घटिया स्टंट बताया है। बताया जा रहा है, कि खोइरुल अनम इंडोनेशिया में एक जानीमानी हस्ती है, जो अपने फॉलोअर्स के मनोरंजन के लिए उलजुलूल हरकते करता रहता है।