अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठन तालिबान के कब्जे के बाद अफगान जनता के लिए कई तुगलकी फरमान जारी किये जा चुके है। इसी क्रम में पड़सी देश चीन की संसद भी अब ऐसा कानून बनाने की तैयारी कर रही है। जिसके अंतर्गत बुरा व्यवहार करने वाले अथवा बच्चों के द्वारा अपराध करने की दशा में उनके माता – पिता को दंडित किये जाने का प्रावधान होगा।
According to the law, parents would be punished for their kids' misbehaviour and force them to teach youngsters to love the party, nation, people and socialism.#China #Communism #XiJinping https://t.co/1yDhAV1XG6
— Organiser Weekly (@eOrganiser) October 19, 2021
न्यूज मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन की संसद ऐजूकेशन प्रमोशन कानून के एक मसौदे पर विचार कर रही है ,जिसके तहत माता – पिता को उनके बच्चों के बुरे व्यवहार और आपराधिक गतिविधियों के लिए उन्हें चीन की सरकार सार्वजनिक रूप से दंडित करेगी। खबरों के अनुसार, यदि यह कानून चीन की संसद में पारित हो जाता है, तो माता – पिता को अपने बिगड़े बच्चों की गलतियों के लिए सार्वजनिक तौर पर दंडित किया जाएगा।
सूत्राें ने मुताबिक, नए कानून के प्रावधानों के लागू होने के बाद बच्चों को आराम करने, शारीरिक व्यायाम करने और शुक्रवार, शनिवार, रविवार के दिन एक घंटे के लिए इंटरनेट गेम खेलने का समय सुनिश्चित किया गया है। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के कानूनी मामलों के आयोग के प्रवक्ता जांग तिवेई के अनुसार, वर्तमान समय में बच्चे विभिन्न वजहों से गलत कार्यो को काम को अंजाम दे रहे है। उन्होंने इसका प्रमुख कारण परिवार में शिक्षा की कमी को बताया है।
चीन की सरकार इस साल बच्चो को बुरी आदतों से बचाने के लिए कई जरुरी कदम उठाने जा रही है। चीन की सरकार बच्चो में आनलाइन गेमिंग की लत को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है। चीन में बच्चों के द्वारा बुजुर्गों का सम्मान और युवाओं के अंदर उनकी देखभाल करने की भावना पैदा करने की दिशा पर भी काम कर रही है। इसके अलावा इन्टरनेट और फिल्मी सेलिब्रिटीज के प्रभाव और उनके अंधभक्त बनने के बजाए पारंपरिक फ़ुटबाल और अन्य खेलों को बढ़ावा देने जा रही है।
उल्लेखनीय है, कि चीन में शिक्षा मंत्रालय स्कूल से मिलने वाले होमवर्क में भी कटौती के आदेश जारी करने जा रही है। चीन ने बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर इंटरनेट आधारित ऑनलाइन गेम खेलने के सम्बन्ध में नए दिशानिर्देश जारी करने के संकेत भी चीन की सरकार ने दिए है। चीन की सरकार का इस मुद्दे पर कहना है, कि सरकार नए प्रावधानों से बच्चों की मानसिक और शारीरिक सेहत बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है।