बिहार के बांका में मंगलवार तक़रीबन सुबह आठ बजे नवटोलिया इलाके की नुरी इस्लामपुर मस्जिद के पास स्थित मदरसे में भयानक विस्फोट हुआ। इस भीषण विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी, कि विस्फोट से मदरसा की इमारत नेस्तोनाबूत हो गई। धमाके की इस घटना में मलबे के नीचे दबकर मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल मोमीन अंसारी की मौत हो गई। दिल दहलाने वाले इस विस्फोट में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
Bihar | An explosion took place in Banka district.
"Madarasa wasn't functional due to lockdown. We're waiting for FSL team & bomb squad to arrive at spot. There is no evidence of any injured person at moment. Cause of blast is yet to be ascertained," says Arvind Gupta, SP Banka pic.twitter.com/Xwo1nmjJV5
— ANI (@ANI) June 8, 2021
हिन्दुस्तान में छपी एक खबर के अनुसार, आस -पास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है, कि घटना स्थल पर एक साथ कई बमो में विस्फोट हुआ है। बताया जा रहा है, कि पहले गांव वालो ने विस्फोट में मरे इमाम मौलाना अब्दुल मोमीन अंसारी की लाश को गायब कर दिया था। इसके बाद कुछ लोगो ने तक़रीबन शाम के पांच बजे दोबारा इमाम की लाश को गांव में लाकर छोड़ दिया था। सुबह – सुबह हुए इस भीषण विस्फोट के धमाके से पूरा इलाका दहशत में आ गया था। इसके बाद पुलिस सूचना मिलने के बाद जब गांव पहुंची, तो गांव में पूरी तरह से खामोशी पसरी थी।
पुलिस ने मौका ऐ वारदात पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली, पुलिस ने बताया, कि धमाके में ध्वस्त हुआ मदरसा लगभग दो महीने से बंद था। धमाके की घटना के बाद नवटोलिया गांव के ज्यादातर लोग घरों में ताले लगाकर भाग गए है। मदरसा में हुए विस्फोट के बाद गांव के अधिकतर पुरुष फरार हो गए। मजिस्द कमेटी के सदस्य समेत गांव के अधिकतर ग्रामीण संदिग्ध रूप से फरार है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच के लिए गांव के प्रत्येक घर की तलाशी ले रही है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता घटनास्थल में पहुंचे। घटनास्थल पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को तत्काल बुलाया गया है।
Bihar | FSL team conducting forensic investigation at the site of explosion in Banka
"Samples being sent to forensic lab for further analysis. As per preliminary probe, samples have an odour of gunpowder. Final tests to reveal the actual results," says a member of the FSL team pic.twitter.com/XwEAeuZ4GR
— ANI (@ANI) June 8, 2021
दैनिक जागरण में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार धमाका इतना अधिक शक्तिशाली था, कि मदरसे का मलबा धमाके की तीव्रता से सड़क के दूसरी ओर जा गिरा। कोरोना संक्रमण के चलते बच्चो के लिए मदरसा बंद होने के कारण एक बड़ी अनहोनी होने से टल गयी। मौका – ऐ – वारदात पर पहुंची पुलिस ने जब घटना से सम्बंधित पूछताछ करने की कोशिश की। परन्तु स्थानीय नागरिक पुलिस की पूछताछ में सामने आने से बचने की कोशिश करते रहे। धमाके के बाद शुरू में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने की अफवाह उड़ी थी। लेकिन बारुद के गंध व धुआं की वजह से फिर बम विस्फोट की थ्योरी सामने आ रही है।
बिहार के बांका के नवटोलिया क्षेत्र की नुरी इस्लामपुर मस्जिद परिसर में स्थित मदरसा में भयानक विस्फोट के बाद घटना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। भागलपुर से फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम के अलावा डॉग स्क्वायड भी घटनास्थल पर तैनात किया गया। प्राथमिक जांच में पुलिस का अनुमान है ,कि मदरसे के भीतर विस्फोटक छिपाकर रखे गए थे। हालाँकि पुलिस पुख्ता जांच के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचने की बात कह रही है। फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा अभी स्पष्ट तौर किसी नतीजे पर पहुंचने के दावे को खारिज किया है। प्रशासन का कहना है, कि विशेषज्ञों के दल की जांच पड़ताल के बाद ही यह ज्ञात हो पायेगा, कि यह विस्फोट बम ब्लास्ट था अथवा इस धमाके के पीछे कोई अन्य वजह है।