गुजरात अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्यरत एक सफाई कर्मचारी को 750 डॉलर से भरा एक बैग मिलने सनसनी मच गयी। गुरुवार को हवाई अड्डे में कार्यरत एक अधिकारी के अनुसार सफाई कर्मचारी ने इसके बाद सतर्कता बरतते हुए हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की सहायता से उस रुपयों से भरे बैग को उसके सही मालिक तक पंहुचा दिया।
दरअसल गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की ओर से जारी एक बयान में बताया गया, कि हवाई अड्डे पर कार्य करने वाले जैकी चावड़ा को सुरक्षा जांच केंद्र पर प्रयोग होने वाली ‘ट्रे’ की साफ सफाई का कार्य सौंपा गया था। साफ़ सफाई के दौरान सफाई कर्मचारी जैकी को बुधवार की शाम एक प्लास्टिक बैग में 750 डॉलर मिले।
डॉलर से भरे बैग की सीसीटीवी फुटेज के द्वारा जांच गयी तो यह निष्कर्ष ज्ञात हुआ कि कोई यात्री सुरक्षा जांच की तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद भूलवश अपना बैग ले जाना भूल गया होगा। इसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उक्त यात्री की पहचान की गई, जो भूलवश अपना डॉलर से भरा बैग एयरपोर्ट पर भूल गया था। एयरपोर्ट में मिले लावारिश बैग में रखे डॉलर का मूल्य 50,000 रुपये से ज्यादा था।