भारत को आजादी मिलने से पहले और उसके बाद लगभग छह दशकों तक देश का सबसे बड़ा और प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस की राजनीतिक शून्यता इस स्तर पर पहुंच गयी है, कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वृद्ध माता जिनका राजनीतिक जीवन से दूर-दूर तक वास्ता नहीं रहा, उनके सम्मान को ठेस पहुंचने से नहीं चूकती।
कांग्रेस नेता ने जब कहा कि “पीएम @narendramodi अपनी मां को बेचते हैं” तो मैं स्तब्ध था। समझ नहीं पा रहा कि कोई किसी मां के लिए ऐसा कैसे बोल सकता है। कांग्रेस के लिए महिलाओं का सम्मान इस लेवल का है कि किसी की मां को भी न बख्शें?
pic.twitter.com/xhcxi8q1vW— Sushant Sinha (@SushantBSinha) September 30, 2021
टाइम्स नाउ नवभारत के पत्रकार और न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा ने ट्विवटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “कांग्रेस के प्रवक्ता ने जब कहा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी माँ को बेचते है, तो मैं स्तब्ध था। समझ नहीं पा रहा कि कोई किसी माँ के लिए ऐसा कैसे बोल सकता है। कांग्रेस के लिए महिलाओं का सम्मान इस स्तर का है, कि किसी की माँ को भी न बख्शें?”
दरअसल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक टीवी डिबेट कार्यक्रम जो कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी पर केंद्रित थी। बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, कि उनकी पार्टी को इस बात पर गर्व है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बचपन में चाय कि दुकान पर काम किया और कड़े संघर्षो के बाद शीर्ष मुकाम तक पहुँचे है।
इसके बाद भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल किया, कि सोनिया गाँधी ने अपने जीवन काल में पार्टी के लिए ऐसा क्या किया है, कि वे एक प्रधानमंत्री और उनकी पृष्ठभूमि को लेकर सवाल उठाये। सवाल करें। इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने बौखलाकर कहा, कि प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं। उन्होंने कभी चाय नहीं बेची। वे इस तरह के इंसान है, जो टीवी पर अपनी माँ को भी बेच दें।
‘मोदी अपनी माँ को बेचते हैं’: कॉन्ग्रेस नेता ने पार्टी की भीतरी लड़ाई पर बहस में प्रधानमंत्री की वृद्ध माँ को घसीटा#PMModi #Congress https://t.co/R8mWxEqqDe
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) October 1, 2021
कांग्रेस प्रवक्ता मुदित अग्रवाल के इस निंदनीय बयान पर न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा ने सख्त ऐतराज जताते हुए कहा, कि कांग्रेस प्रवक्ता अपनी मर्यादा भूल रहे हैं। किसी की व्यक्ति की माता के लिए कोई भी इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकता है। एंकर सुशांत सिन्हा ने कांग्रेस प्रवक्ता को उनके द्वारा प्रयोग किये गए शब्दों के चयन पर कहा, कि अगर वे इस प्रकार की टिप्पणी प्रधानमंत्री की माता के लिए करेंगे ,तो उस दशा में बीजेपी प्रवक्ता भी उनसे सोनिया गाँधी के इतिहास और पेशे को लेकर सवाल उठाएंगे।